हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा (फोटो-सोशल मीडिया)
Hardik Pandya Girlfriend Photo: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने अपनी नई गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ रिश्ते की पुष्टि कर दी है। 10 अक्टूबर 2025 को हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह माहिका के साथ समुद्र किनारे नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में दोनों काफी खुश और सुकून भरे मूड में दिखे।
हार्दिक ने माहिका के कंधे पर हाथ रखा हुआ था और उन्होंने उसे टैग भी किया, जिससे साफ हो गया कि दोनों अब अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर चुके हैं। हार्दिक पांड्या ने करवा चौथ के दिन अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया।
हार्दिक ने अपनी और माहिका की दो फोटो शेयर की। एक ब्लैक एंड व्हाइट फोट में माहिका ने ब्लैक लेदर ड्रेस में थी। वहीं हार्दिक कैजुअल लुक में दिखें। इस फोटो के साथ हार्दिक ने एक नीली नज़र वाले इमोजी (evil-eye) का इस्तेमाल किया, जो आमतौर पर बुरी नज़र से बचाने के लिए किया जाता है। फैंस ने इन तस्वीरों को खूब पसंद किया और सोशल मीडिया पर दोनों की केमिस्ट्री की तारीफ की जा रही है। इससे पहले लोग इन दोनों के रिलेशन को लेकर अंदाजा लगा रहे थे, लेकिन अब हार्दिक ने खुद इसे कंफर्म कर दिया है।
माहिका शर्मा एक जानी-मानी मॉडल हैं और हार्दिक पांड्या से 7 साल छोटी हैं। उन्होंने ELLE और Grazia जैसी मशहूर फैशन मैगजीन्स के कवर पर जगह बनाई है। उन्हें इंडियन फैशन अवॉर्ड्स में ‘मॉडल ऑफ द ईयर’ का खिताब भी मिल चुका है। माहिका कई बड़े ब्रांड्स जैसे तनिष्क, वीवो और यूनिक्लो के लिए काम कर चुकी हैं। उन्हें मशहूर डिज़ाइनर जैसे तरुण तहिलियानी, मनीष मल्होत्रा और अनीता डोंगरे के आउटफिट्स में भी कई बार देखा गया है।
यह भी पढ़ें: वो खिलाड़ी जिसने तलाक के बाद जीता वर्ल्ड कप, जानें भारत के भरोसेमंद ऑलराउंडर के संघर्षों की कहानी
पिछले कुछ महीनों से फैंस को दोनों के रिलेशन का शक था, क्योंकि माहिका हार्दिक की जैसी ड्रेस पहने दिखती थीं और उन्होंने अपनी उंगली पर हार्दिक के जर्सी नंबर ‘33’ वाला रिंग भी पहना था। अब जब हार्दिक ने खुद सोशल मीडिया पर उनके रिश्ते की पुष्टि कर दी है, तो फैंस उन्हें नई जिंदगी की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।