दिवंगत अभिनेत्री मीना कुमारी,कियारा आडवाणी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड की ट्रैजेडी क्वीन कही जाने वालीं दिवंगत अभिनेत्री मीना कुमारी की बायोपिक को लेकर फिल्मी गलियारों में जबरदस्त हलचल है। यह प्रोजेक्ट लंबे समय से चर्चा में था और अब इस पर काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। हाल ही में फिल्म के अधिकार सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा ने सारेगामा और अमरोही परिवार के सहयोग से हासिल किए हैं। जैसे ही फिल्म की आधिकारिक घोषणा हुई, सिनेमा प्रेमियों के बीच यह सवाल गूंजने लगा कि आखिर मीना कुमारी का किरदार कौन निभाएगा?
अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस प्रतिष्ठित भूमिका के लिए मेकर्स ने कियारा आडवाणी को अप्रोच किया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि प्रोजेक्ट से जुड़े सूत्रों ने पुष्टि की है कि डायरेक्टर और पूरी क्रिएटिव टीम को कियारा की परफॉर्मेंस पर पूरा भरोसा है। उन्हें लगता है कि कियारा इस चुनौतीपूर्ण रोल को बड़े पर्दे पर अच्छे से पेश कर सकती हैं।
प्रेग्नेंसी के बीच कियारा आडवाणी को मिला बड़ा ऑफर
हालांकि, इन दिनों कियारा अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर भी सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने बेबी शॉवर की कुछ तस्वीरें साझा की थीं, जिन्हें फैंस ने खूब पसंद किया। ऐसे में अगर वह इस बायोपिक का हिस्सा बनती हैं, तो यह उनके मां बनने के बाद की पहली बड़ी फिल्म हो सकती है।
बताया जा रहा है कि फिल्म की स्क्रिप्ट कियारा को सुनाई जा चुकी है और उन्हें यह कहानी बेहद पसंद भी आई है। लेकिन अभी तक एक्ट्रेस की ओर से इस ऑफर को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें- रणदीप हुड्डा ने शादी की रस्मों पर किया चौंकाने वाला खुलासा, जानकर रह जाएंगे दंग
अगर कियारा इस फिल्म का हिस्सा बनती हैं, तो यह उनके करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण और अहम किरदार साबित हो सकता है। मीना कुमारी जैसी दिग्गज अदाकारा का रोल निभाना किसी भी एक्ट्रेस के लिए सम्मान और चुनौती दोनों है। दर्शकों को अब इस बात का बेसब्री से इंतजार है कि क्या वाकई कियारा इस किरदार में नजर आएंगी।
एक्ट्रेस का फिल्मी करियर
आपको बता दें, कियारा आडवाणी ने साल 2014 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें असली पहचान साल 2016 में आई फिल्म एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी से मिली। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में अभिनय किया और आज वह इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज में गिनी जाती हैं।