Photo - Instagram
मुंबई : टेलीविजन शो ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) फेम एक्ट्रेस अंजुम फकीह (Anjum Fakih) हाल ही में स्टंट बेस्ड रियालिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ (Khatron Ke Khiladi 13) से बाहर आई हैं। एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया (Social Media) पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। जहां वो अपने पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक से जुड़ी बातों को शेयर करती रहती हैं।
हाल ही में अंजुम फकीह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बॉयफ्रेंड रोहित जाधव के एक सेल्फी शेयर की है। जिसमें दोनों काफी क्यूट लग रहे हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने रोहित जाधव से अपने प्यार का इजहार भी कर दिया है। अंजुम फकीह ने सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, “मैं मरते दम तक आपकी हमसफर बनने का वादा करती हूं और मैं यह स्वीकार करने में संकोच नहीं करूंगी कि तुम्हारा नाम मेरे दिल पर छपा है।” अंजुम फकीह के इस पोस्ट के सामने आते ही फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी पोस्ट पर अपना लुटाते हुए कमेंट्स कर रहे हैं।
बता दें कि अंजुम फकीह और रोहित जाधव लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने इसी साल मार्च में रोहित जाधव के साथ अपने रिश्ते को ऑफिसियल किया था। अंजुम फकीह ने अपने इंस्टाग्राम पर रोहित जाधव के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, “जब कर्म अपनी भूमिका निभाता है। जब आपका साथ होना तय हो तब तुम यह सब हृदय से जानते हो प्यार हमेशा और हमेशा बना रहेगा।
जब मैंने अब तक के सफर पर विचार किया मैंने तुम्हें मेरे गहरे घावों को ठीक करते हुए देखा है आपकी गर्मजोशी, आपका प्यार इसकी गहराई और लंबाई की गणना नहीं की जा सकती। मैं तुम्हारी लेडी डव बनूंगी। आप मेरी सबसे बड़ी ताकत बनें। हमारे लिए 2 साल मुबारक हो मेरे बू और यहां मैं स्वीकार करने जा रहा हूं यहां परिचय करा रहा हूं अपने प्यार रोहित से हां, यह #ANHIT में हिट है।”