केसरी चैप्टर 2 रिव्यू: अक्षय कुमार की फिल्म सिर्फ कोर्ट रूम ड्रामा नहीं है
Kesari Chapter 2 Review In Hindi: अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है। लेकिन फिल्म इसकी हकदार है। अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ सिर्फ कोर्ट रूम ड्रामा नहीं बल्कि इतिहास को जीवंत रूप से दिखने वाली एक कहानी है। जिसमें सभी कलाकारों ने जबरदस्त एक्टिंग की है। डायरेक्ट की मेहनत, लेखक की सोच और कलाकारों का जज्बात सब कुछ जीवंत हो गया है।
कहानी: फिल्म की कहानी एक ऐसे अनजाने हीरो की कहानी है जिसके बारे में हमने इतिहास में नहीं पढ़ा। सी शंकरन नायर एक ऐसे वकील थे, जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत में अच्छा पद हासिल किया था। कांग्रेस के प्रेसिडेंट भी रहे, लेकिन उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया, जलियांवाला बाग हत्याकांड को वह कोर्ट रूम में ले गए। उन्होंने यह केस क्यों लड़ा और इस केस का नतीजा क्या निकला, यह जानने के लिए आपको थिएटर जाना होगा और फिल्म देखनी होगी।
ये भी पढ़ें- Kesari 2 के लिए अक्षय कुमार को मिली कितनी फीस, फिल्म के बजट का आधा ले गए एक्टर!
एक्टिंग: अक्षय कुमार पर लगातार फ्लॉप फिल्में देने का आरोप लग रहा है, लेकिन यह फिल्म उनके करियर का दाग धो देगी। क्योंकि यह फिल्म हिट फिल्म साबित हो सकती है। अक्षय कुमार ने फिल्म में जबरदस्त एक्टिंग की है और माधवन में एक बार फिर लोगों का दिल जीता है। खासतौर पर अमित सियाल की एक्टिंग पर लोगों की ताली जरूर बजेगी, अनन्या पांडे की हमेशा आलोचना होती है, लेकिन इस फिल्म में उन्होंने भी दमदार किरदार निभाया है।
डायरेक्शन: करण सिंह त्यागी ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। उन्होंने ही अमृतपाल सिंह बिंद्रा के साथ मिलकर फिल्म की कहानी को लिखा है। फिल्म की कहानी इतनी जबरदस्त है कि फिल्म शुरू होने के बाद खत्म होने तक आप फिल्म से पलक नहीं हटा सकते। यही इस फिल्म की सफलता की कहानी लिखेगी। फिल्म का डायरेक्शन भी गजब का है। जिससे जितनी एक्टिंग करवानी थी इतनी एक्टिंग करवाने में डायरेक्ट सफल हुए हैं, जो जज्बात जहां दिखाया जाना चाहिए था वह वहीं पर है।
संगीत: फिल्म का संगीत और बैकग्राउंड म्यूजिक भी ठीक-ठाक है। लेकिन केसरी फिल्म के गाने ने जिस तरह से धूम मचाई थी उस तरह से इस फिल्म का गाना धूम मचाने में कामयाब होगा इसमें थोड़ी सी शंका है, लेकिन संगीत के पक्ष को अगर नजरअंदाज कर दिया जाए तो यह एक बेहतरीन फिल्म है जिसका लुत्फ सिनेमा घर में जाकर जरूर उठाना चाहिए।
क्यों देखें फिल्म: अक्षय कुमार की एक्टिंग और आर माधवन की एक्टिंग को देखने के लिए फिल्म देखना जरूरी है। दोनों ने जबरदस्त एक्टिंग की है। इसके साथ ही इतिहास की वह जानकारी जो शायद हमें किताबों में नहीं मिली, इस फिल्म के माध्यम से वह आसानी से लोगों तक पहुंच रही है।