Kesari 2 Akshay Kumar Fees Is More Than Half Of Film Budget
Kesari 2 के लिए अक्षय कुमार को मिली कितनी फीस, फिल्म के बजट का आधा ले गए एक्टर!
Kesari 2 Akshay Kumar Fees: अक्षय कुमार 'केसरी 2' फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। केसरी 2 के लिए अक्षय कुमार की फीस का आंकड़ा सामने आया है। कहा जा रहा है कि फिल्म के बजट के आधे से अधिक रकम एक्टर ने फीस के तौर पर ली है।
केसरी 2 के बजट आधे से अधिक फीस वसूल गए हैं अक्षय कुमार!
Follow Us
Follow Us :
Kesari 2 Akshay Kumar Fees: अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। यह फिल्म अक्षय कुमार की सफल फिल्म साबित हो सकती है। ये 2025 में अक्षय कुमार की दूसरी फिल्म है, इससे पहले बॉक्स ऑफिस पर ‘स्काई फोर्स’ फिल्म में वह नजर आए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था, लेकिन केसरी 2 फिल्म हिट हो सकती है ऐसा कहा जा रहा है। फिल्म करीब 100 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है और कहा यह जा रहा है कि अक्षय कुमार ने बजट की आधी रकम के लगभग फीस वसूल की है।
अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाले कलाकारों में से एक हैं। फ़ोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार अपनी एक फिल्म के लिए 60 से 140 करोड़ रुपए तक वसूल करते हैं, वहीं सियासत की रिपोर्ट के मुताबिक केसरी 2 के लिए अक्षय कुमार ने जो फीस वसूल की है वह उनके इसी कैटेगरी में आती है। मतलब साफ है कि अगर उन्होंने 50 से 60 करोड़ रुपए की भी फीस प्राप्त की होगी तो वह फिल्म के बजट के आधे के बराबर या उससे अधिक है।
अक्षय कुमार ‘केसरी चैप्टर 2’ फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। करण सिंह त्यागी ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। फिल्म में अक्षय कुमार की भूमिका सी शंकरन नायर की है इस फिल्म में उनके अलावा अनन्या पांडे और आर माधवन नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्माण करण जौहर की प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन ने किया है। अक्षय कुमार ने अपनी फीस पर बात करते हुए हिंदुस्तान टाइम्स को एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अब फीस नहीं वसूलते बल्कि फिल्म के स्टेक्स लेते हैं यानी फिल्म को प्रॉफिट हुआ तो उन्हें प्रॉफिट का निर्धारित शेयर मिलेगा नुकसान तो पैसा नहीं मिलेगा।
Kesari 2 akshay kumar fees is more than half of film budget