अमिताभ बच्चन इसलिए उत्तर की दिशा की तरफ मुंह करके खाते हैं खाना
मुंबई: टीवी रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 16 के ताजा एपिसोड में अमिताभ बच्चन से जुड़ी दिलचस्प जानकारी सामने आई है। अमिताभ के सामने बैठे कंटेस्टेंट कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने हरिवंश राय बच्चन की किताब का एक किस्सा साझा किया और बताया कि हरिवंश राय बच्चन ने अपनी किताब में लिखा है कि अमिताभ बच्चन हमेशा उत्तर की दिशा में मुंह करके खाना खाते हैं, जबकि उनके पिताजी की इच्छा रहती थी कि वह पूर्व दिशा की तरफ मुंह करके खाना खाया करें, इसके पीछे एक दिलचस्प लॉजिक है जिसका खुलासा किताब में ही किया गया है।
आयुर्वेद विज्ञान और वास्तु शास्त्र में यह माना जाता है कि पूर्व दिशा की ओर मुंह करके खाना खाने से लंबी उम्र मिलती है, जबकि उत्तर की ओर मुंह करके खाना खाने से ज्ञान, सच और स्पिरिचुअल पावर मिलता है। अमिताभ बच्चन ने इस मौके पर कौशलेंद्र को बताया कि उनके पिता हमेशा चाहती थे कि मेरी उम्र लंबी हो, उनके लिए बस यही बहुत था।
ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन ने अस्पताल जाकर भगदड़ में घायल हुए बच्चे से की मुलाकात, यूजर्स पूछ रहे हैं सवाल
अमिताभ ने बताया इसीलिए वह यह चाहते थे कि मैं पूर्व दिशा की ओर मुंह करके खाऊं, जबकि मैं उत्तर दिशा की ओर मुंह करके खाना खाया करता था क्योंकि मुझे लगता था कि मुझे सच की कीमत पर लंबी उम्र नहीं चाहिए और इसी बात का जिक्र उन्होंने किताब में किया है।
ये भी पढ़ें- बोनी कपूर के साथ कपूर सिस्टर्स ने शेयर की रील, फिल्म लवयापा के गाने पर पिता के दिखे मजेदार मूव्स
हरिवंश राय बच्चन देश के जाने-माने कवि और लेखक रहे। उनका काव्य मधुशाला बेहद लोकप्रिय हुआ था। इतना ही नहीं हरिवंश राय बच्चन ने अमिताभ बच्चन की कई फिल्मों में गीत भी लिखा है बहुत कम ही लोग जानते हैं सिलसिला फिल्म का गीत रंग बरसे जो अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया था उनके पिता हरिवंश राय बच्चन ने ही लिखा था।