ब्लू ओरिजिन के NS 31 मिशन के बाद कैटी पेरी ने धरती को चूमा
Katy Perry NS 31 Mission: अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन के रॉकेट से कैटी पेरी समेत पांच महिलाओं के सदस्य दल को पृथ्वी की सतह से सैकड़ो किलोमीटर अधिक ऊपर ले जाया गया। इस प्रोग्राम को एनएस 31 (NS 31 Mission) नाम दिया गया था। यह प्रोग्राम न्यू शेफर्ड प्रोग्राम का हिस्सा है। एनएस 31 मिशन से वापस लौटने के बाद लोकप्रिय अमेरिकन सिंगर केटी पेरी ने स्पेस में बिताए गए अपने अनुभव के बारे में बात की है और इसे बेहद अद्भुत बताया है। उन्होंने कहा कि उनके मां बनने के बाद यह दूसरा ऐसा अनुभव है जो उनके लिए बेहद खास है। वो इस अनुभव को हमेशा साथ रखना चाहती हैं।
इस यात्रा में केटी पेरी के साथ जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज, टीवी प्रेजेंटर गेल किंग, मानवाधिकार कार्यकर्ता अमांडा गुयेन, फिल्म मेकर केरियन फ्लिन और नासा की पूर्व रॉकेट साइंटिस्ट आयशा बोवे भी शामिल थी। कैप्सूल के सुरक्षित धरती पर उतरने के बाद कैटी पेरी उस कैप्सूल से बाहर आती हैं और वह धरती को चूमती हैं सोशल मीडिया पर कैटी का ये वीडियो वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें- हॉलीवुड की कॉमेडी फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, माइकल पीना और जैक एफ्रोन होंगे साथ
Katy Perry exiting the rocket capsule. pic.twitter.com/rSIApEQ8m2 — Pop Crave (@PopCrave) April 14, 2025
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैटी पेरी और अन्य महिलाओं के लिए यह स्पेस का सफर 11 मिनट का था, जिसमें से 4 मिनट वह स्पेस में रहे। न्यू शेफर्ड रॉकेट सोमवार को पृथ्वी से 100 किलोमीटर की अधिकतम ऊंचाई तक पहुंचा और इसने कामरान लाइन को पार किया, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंतरिक्ष की सीमा माना जाता है। कैटी भले ही अंतरिक्ष की बॉर्डर लाइन पर ही पहुंची हो, लेकिन कैटी पेरी अमेरिका की उन महिलाओं में शामिल हो गई हैं, जिन्होंने पृथ्वी से दूर अंतरिक्ष में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और धरती पर वापस लौट आई हैं।