करण कुंद्रा-एल्विश यादव बने लाफ्टर शेफ्स 2 के विजेता
Karan Kundra and Elvish Yadav Winners of Laughter Chefs 2: भारत के सबसे चहेते डिनर एंटरटेनमेंट शो ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ के सीजन 2 का शानदार समापन हुआ। इस रंगारंग और हंसी से भरपूर शो का फिनाले भी उतना ही धमाकेदार रहा, जिसमें करण कुंद्रा और यूट्यूबर एल्विश यादव की जोड़ी ने जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम की। कॉमेडी, ड्रामा, और खाने का परफेक्ट मिश्रण इस शो ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
पूरे सीजन में कई ट्विस्ट, सरप्राइज एंट्रीज और दिल को छू लेने वाले मोमेंट्स देखने को मिले। कृष्णा अभिषेक की जबरदस्त कॉमेडी टाइमिंग, सुदेश लेहरी की क्लासिक अंदाज, एली गोनी और निया शर्मा की जबरदस्त केमिस्ट्री और रुबीना दिलैक की रॉयल परफॉर्मेंस ने शो को बेहद दिलचस्प बना दिया। भारती सिंह ने अपनी कॉमिक हाजिरजवाबी से दर्शकों को हंसते-हंसते लोटपोट कर दिया।
शेफ हरपाल सिंह सोखी ने अपने जायकेदार टिप्स और ज्ञान से शो में अलग ही स्वाद भर दिया। फिनाले में करण और एल्विश की टीम ने एक अनोखी ‘मैक्सिकन बास्केट’ डिश बनाई, जिसने जजों का दिल जीत लिया। शो के इतिहास में पहली बार शेफ सोखी ने एपिसोड के बीच में खड़े होकर उन्हें सलाम किया। एल्विश ने जहां अपने हाजिरजवाब अंदाज से दर्शकों को खूब हंसाया, वहीं करण ने अपनी योगा एक्सरसाइज़ से सुर्खियाँ बटोरीं।
करण कुंद्रा ने जीत पर कहा कि इस शो में वापसी मेरे लिए परिवार में लौटने जैसा अनुभव था। बिना किसी तैयारी के एल्विश के साथ टीम बनाना और एकदम सहज रूप से परफॉर्म करना मेरे लिए खास रहा। वहीं एल्विश यादव ने कहा कि शो में आने का इरादा सिर्फ मस्ती करने का था, लेकिन इस सफर ने मुझे एक नया अनुभव और सम्मान दिया, खासकर उनकी ओर जो हर दिन खाना बनाते हैं।
ये भी पढ़ें- रामायण होगी जापानी समेत अन्य विदेशी भाषाओं में डब, बनेगी इंटरनेशनल फिल्म
लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट के सीजन 2 शो के अंत ने यह सिद्ध कर दिया कि खाना बनाना केवल स्वाद का नहीं, दिलों को जोड़ने का माध्यम भी है। करण-एल्विश की जोड़ी ने यह संदेश दिया कि अगर दिल से कोशिश की जाए, तो हंसी और स्वाद दोनों एक साथ परोसे जा सकते हैं। यह सीज़न एक रोलरकोस्टर की तरह था जो अपनी रेसिपी पर कायम नहीं रहा।