रामायण होगी जापानी समेत अन्य विदेशी भाषाओं में डब
Ramayana Dubbed in Foreign Languages: रणबीर कपूर स्टारर पौराणिक फिल्म ‘रामायण’ अब सिर्फ भारतीय दर्शकों तक सीमित नहीं रहेगी। इस फिल्म को भारत के बाहर भी बड़े पैमाने पर रिलीज किया जाएगा और इसे जापानी, अंग्रेजी और मंदारिन जैसी कई विदेशी भाषाओं में डब करने की तैयारी हो रही है। यह कदम फिल्म की वैश्विक पहुंच को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है ताकि दुनियाभर के दर्शक रामायण की कहानी से जुड़ सकें।
निर्माताओं ने स्पष्ट किया है कि फिल्म की आध्यात्मिक आत्मा को बनाए रखने के लिए भजन और श्लोक मूल भाषा में ही रहेंगे। हालांकि बाकी संवादों को कई भाषाओं में डब किया जाएगा ताकि अन्य देश के दर्शकों को भी फिल्म का सार आसानी से समझ में आए। भारत में भी फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम जैसी भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
फिल्म का भव्य निर्माण और विशाल स्टारकास्ट इसे भारतीय सिनेमा की एक ऐतिहासिक कृति बनाने जा रहे हैं। निर्माता नमित मल्होत्रा का कहना है कि ‘रामायण’ का विजुअल स्केल हॉलीवुड की ‘ड्यून’ और ‘अवतार’ जैसी फिल्मों के बराबर होगा। फिल्म दो भागों में रिलीज होगी पहला भाग दिवाली 2026 और दूसरा दिवाली 2027 को सिनेमाघरों में आएगा। पहले भाग की शूटिंग पूरी हो चुकी है।
इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में होंगे, जबकि साई पल्लवी सीता की भूमिका निभाएंगी। यश रावण की भूमिका में नजर आएंगे। खास बात यह है कि टीवी की ऐतिहासिक रामायण में राम का किरदार निभा चुके अरुण गोविल इस बार राजा दशरथ के रोल में होंगे। इसके अलावा, सनी देओल हनुमान के किरदार में, लारा दत्ता कैकई, इंद्रा कृष्णन कौशल्या, रवि दुबे लक्ष्मण और आदिनाथ कोठारे भरत की भूमिका में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें- सीरत कपूर संग हनी सिंह के लिंकअप की चर्चा तेज, एक कमेंट से शुरू हुई अफवाहें
रामायण को मेकर्स आधुनिक तकनीक और बेहतरीन वीएफएक्स के साथ पेश करेंगे। दर्शकों को उम्मीद है कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा का गौरव साबित होगी। बता दें कि बिग बजट में बनने वाली रामायण से हर किसी को काफी उम्मीदें हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक प्रदर्शन करती नजर आ सकती है।