करण जौहर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड के फिल्ममेकर करण जौहर अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं। उन्होंने 25 मई को अपना 53वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर कई सितारों ने उन्हें इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए बधाई दी, लेकिन करण को जो चीज सबसे ज्यादा खली, वो उनके बच्चों यश और रूही का ‘नो गिफ्ट पॉलिसी’।
दरअसल, करण ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक फनी वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि उनके दोनों बच्चों ने उन्हें जन्मदिन पर कोई गिफ्ट नहीं दिया। इस मजेदार बातचीत में करण खुद बच्चों से सवाल पूछते नजर आए और बदले में बच्चों ने उन्हें बड़े ही प्यारे अंदाज में ट्रोल कर डाला।
करण जौहर ने बच्चों का शेयर किया वीडियो
फिल्ममेकर अपने कैमरे को यश और रूही की तरफ घुमाते है और कहते हैं कि “मेरा बर्थडे था और मुझे तुम दोनों से कुछ नहीं मिला!” इस पर रूही तुरंत जवाब देती हैं कि उसने रंगीन पेपर से एक फूल बनाया था और वही उन्हें गिफ्ट किया था। करण उस गिफ्ट को स्वीकार करते हुए मुस्कुराते हैं और कहते हैं, “ओह हां, तुमने बहुत प्यारा बनाया है। थैंक्यू रूही।” यश ने बताया कि उन्होंने करण को गले लगाया था और किस भी किया था।
इसके बाद करण जौहर अपने बच्चों से पूछते हैं कि अगले साल उन्हें क्या गिफ्ट मिलेगा। इसपर यश कहते हैं कि, “मुझे लगता है आपको नए कपड़े और एक नई अलमारी की जरूरत है!” रूही भी इस पर चुप नहीं रहतीं, वो कहती हैं, “हमें लगता है कि आपको सेल्फी लेना बंद कर देना चाहिए।” इसके बाद यश करण का पाउट बनाकर उनकी नकल उतारते हैं, जिसे देखकर करण चौंक जाते हैं और हंसते हुए कहते हैं, “यश, स्टॉप! ये मेरा पाउट है। बाय टूडल्स!”
यूजर्स ने किया कैप्शन
इस वीडियो के कैप्शन में करण ने लिखा, “क्या आप इन हाउस ट्रोल्स पर विश्वास कर सकते हैं??????” वीडियो पर कई सेलेब्स ने हंसने वाले इमोजी के साथ कमेंट किया। मिनी माथुर ने लिखा, “जब आपके पास इनहाउस ट्रोल्स हैं तो और किसकी जरूरत है!” एक यूजर ने मजाक में लिखा कि “करण के रिटायर होने के बाद ‘कॉफी विद करण’ के लिए नए होस्ट तो तैयार हैं!”
ये भी पढ़ें- Miss World 2025 में मल्टीमीडिया चैलेंज के विनर का ऐलान, इन कंटेस्टेंट्स को टॉप 40 में मिली डायरेक्ट एंट्री
करण का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो करण जौहर धर्मा प्रोडक्शन के तहत कई दिलचस्प फिल्मों पर काम कर रहे हैं। उनकी अगली फिल्म ‘धड़क 2’ है, जो 1 अगस्त 2025 को रिलीज होगी। इसके अलावा ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’, ‘चांद मेरा दिल’, और ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ जैसी फिल्में भी पाइपलाइन में हैं। साथ ही उन्होंने कई सफल फिल्में बनाई हैं, जिनमें ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के नाम शामिल है।