
कपिल शर्मा की बेटी का जन्मदिन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kapil Sharma Daughter Anayra Birthday: कॉमेडी की दुनिया के सुपरस्टार कपिल शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, इस बार अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ के साथ-साथ अपनी बेटी अनायरा शर्मा के जन्मदिन पर लिखे दिल छू लेने वाले पोस्ट की वजह से। कपिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनायरा के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की, जिसमें वे बेटी को बांहों में लेकर मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। इस फोटो के साथ कपिल ने एक बेहद भावुक नोट लिखा, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
कपिल ने लिखा, “जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं मेरी प्यारी लाडो। यकीन नहीं होता तुम अब छह साल की हो गई हो।” उन्होंने आगे बताया कि असली खुशी का मतलब उन्हें अनायरा के आने के बाद समझ आया। कपिल के मुताबिक, वे सालों से लोगों को हंसा रहे हैं, लेकिन उनकी जिंदगी में जो मुस्कान और सुकून अनायरा लेकर आई, वह सबसे खास है।
कपिल ने पोस्ट में यह भी बताया कि वह शूटिंग में व्यस्त हैं, लेकिन काम खत्म होते ही सीधे बेटी की बर्थडे पार्टी में शामिल होंगे। उन्होंने लिखा, “अनायरा, हमारी जिंदगी में इतना प्यार भरने के लिए धन्यवाद। पापा तुम्हें बहुत प्यार करते हैं। भगवान मेरी लाडो को हमेशा खुश रखे।”
कपिल की इस पोस्ट पर इंडस्ट्री से भी कई सितारों ने प्यार बरसाया। रिद्धिमा कपूर साहनी, सुनील शेट्टी, हर्ष गुजराल, मुक्ति मोहन और सादिया खातिब जैसे सेलिब्रिटीज ने अनायरा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए हार्ट इमोजी कमेंट किए।
ये भी पढ़ें- ‘बेख्याली’ सॉन्ग पर मचा बवाल, सचेत-परंपरा ने अमाल पर झूठे दावे करने का लगाया आरोप, जानें पूरा मामला
इसी बीच कपिल अपने करियर के मोर्चे पर भी काफी व्यस्त हैं। उनकी हिट फिल्म का सीक्वल ‘किस किसको प्यार करूं 2’ 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी ने किया है, जबकि इसे अब्बास-मस्तान के प्रोडक्शन हाउस के तहत बनाया गया है। दूसरी तरफ, कपिल का पॉपुलर शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ भी जल्द ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाला है, जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
फिलहाल, कपिल शर्मा इस वक्त प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों मोर्चों पर शानदार फेज से गुजर रहे हैं। बेटी के जन्मदिन पर उनका पोस्ट यह साबित करता है कि चाहे वह लाखों लोगों को हंसाते हों, लेकिन उनकी सबसे बड़ी खुशी उनकी बेटी ही है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)






