
बेखयाली सॉन्ग कंट्रोवर्सी
Sachet Parampara Bekhayali Song Controversy: ‘कबीर सिंह’ का लोकप्रिय गीत ‘बेख्याली’ एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार इसकी वजह इसकी मेलोडी नहीं, बल्कि इससे जुड़ा विवाद है। हाल ही में संगीतकार जोड़ी सचेत-परंपरा ने एक वीडियो जारी कर कंपोजर अमाल मलिक द्वारा किए गए उन दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया है, जिनमें अमाल ने कहा था कि यह गाना उनकी पुरानी धुन से मिलता है या उसी से प्रेरित है।
वीडियो में सचेत-परंपरा ने स्पष्ट कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि अपने करियर के इस बड़े गाने पर उन्हें सफाई देनी पड़ेगी। उनके अनुसार, ‘बेख़याली’ की हर एक धुन, हर नोट और हर एडिट शाहिद कपूर, निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा और फिल्म की टीम के साथ बैठकर उसी दौरान तैयार किया गया था। उन्होंने बताया कि इस गाने की असल रचना और विकास से जुड़े सभी चैट्स और रिकॉर्ड्स उनके पास सुरक्षित हैं और ये साबित करते हैं कि यह गाना 100% उनका ही क्रिएशन है।
संगीतकार जोड़ी ने अमाल के उस आरोप का भी जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि लेबल अपनी पसंद के कलाकारों को बढ़ावा देता है। सचेत-परंपरा का कहना है कि ‘बेख्याली’ से पहले वे टी-सीरीज के साथ काम ही नहीं करते थे, जबकि अमाल 2015 से उस लेबल से जुड़े हैं। ऐसे में किसी बाहरी कलाकार को प्राथमिकता देने का आरोप निराधार है।
वीडियो में उन्होंने वह चैट भी दिखाया जिसमें गाना रिलीज होने के बाद अमाल मलिक ने खुद उन्हें मैसेज भेजकर बधाई दी थी और गाने की तारीफ भी की थी। सचेत-परंपरा का सवाल है कि जब अमाल उसी समय गाना सराह रहे थे, तो आठ साल बाद अचानक इसे अपनी धुन से जोड़ने की बात क्यों कर रहे हैं?
ये भी पढ़ें- काला जादू विवाद पर फूटी तान्या मित्तल, बसीर अली को दिया करारा जवाब, कहा- मम्मी ने ऐसा नहीं…
उन्होंने यह भी कहा कि वो किसी भी साथी कलाकार को नीचा दिखाकर आगे नहीं बढ़ते। कई बार उनकी बनाई धुनें फिल्मों में इस्तेमाल नहीं हुईं, लेकिन उन्होंने कभी किसी पर आरोप नहीं लगाया। उनके अनुसार, इंडस्ट्री में प्रतिभा और मेहनत की पहचान हमेशा होती है, चाहे कलाकार अंदर से हो या बाहर से।
वीडियो के अंत में उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि अमाल ने सार्वजनिक रूप से आरोप लगाए हैं, तो उन्हें खुले तौर पर माफी भी मांगनी चाहिए। साथ ही यह भी चेतावनी दी कि यदि उनके काम को चोरी बताया गया, तो वे कानूनी कार्रवाई करने के लिए बाध्य होंगे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)






