कुणाल कामरा के विवाद में आपस में भिड़े कंगना रनौत और हंसल मेहता
Kangana Ranaut Fight with Hansal Mehta: कुणाल कमरा का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। महाराष्ट्र के सियासत में हलचल मची हुई है, तो बॉलीवुड की दो लोग भी आपस में भिड़ गए हैं। कंगना रनौत और हंसल मेहता के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। कंगना रनौत ने एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाने पर कुणाल कामरा की आलोचना की थी। इस पर हंसल मेहता ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि तुम्हारे घर में गुंडे नहीं घुसे थे, तुम्हारी अभिव्यक्ति की आजादी को चुनौती नहीं दी गई थी, इस पर कंगना रनौत ने हंसल मेहता को मूर्ख बता दिया है फिर हंसल मेहता ने उनके जल्द ठीक होने की दुआ की है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
कंगना रनौत ने जब कुणाल कामरा की आलोचना की तो हंसल मेहता ने पोस्ट साझा की और लिखा, क्या उनके घर में तोड़फोड़ की गई थी, क्या उनके घर में गुंडे घुसे थे, क्या उनकी अभिव्यक्ति की आजादी को चुनौती दी गई थी या कथित एफएसआई के उल्लंघन के लिए ऐसा किया गया। कृपया मुझे बताएं, मुझे तथ्य पता नहीं।
Was her house vandalised. Did goons enter her premises? Did they do this to challenge her freedom of expression or for alleged FSI violations? Please enlighten me. Maybe I don’t know the facts. https://t.co/sUQxYr6uow
— Hansal Mehta (@mehtahansal) March 25, 2025
ये भी पढ़ें- ‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया’, स्वरा भास्कर की जिस पोस्ट पर हुआ बवाल वो निकली फेक
इसके जवाब में कंगना रनौत ने भी पोस्ट साझा की और लिखा, उन्होंने मुझे हरामखोर जैसे नामों से पुकारा, मुझे धमकाया, देर रात मेरे चौकीदार को नोटिस दिया और अगली सुबह अदालत खुलने से पहले बुलडोजर ने पूरे घर को ध्वस्त कर दिया। उच्च न्यायालय ने तोड़फोड़ को पूरी तरह से अवैध बताया। वे इस पर हंसे मेरे दर्द पर मेरा सार्वजनिक तौर पर अपमान किया गया। ऐसा लगता है कि आपकी असुरक्षा और सामान्यता ने न केवल आपको कड़वा और मूर्ख बना दिया है, बल्कि इसने आपको अंधा भी कर दिया है, यह कोई तीसरी श्रेणी की श्रृंखला या क्रूर फिल्में नहीं हैं जो आप बनाते हैं, मेरे कष्टों से संबंधित मामलों में अपने मूर्खतापूर्ण झूठ और एजेंडे को बेचने की कोशिश न करें, इससे दूर रहें।
They called me names like haramkhor, threatened me, served a notice late in the night to my watchman and next morning before courts could open bulldozers demolished the entire house. High court called the demolition completely illegal.
They laughed at it and raised a toast to… https://t.co/eUF54JQqOp— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 25, 2025
इसके बाद हंसल मेहता ने कमेंट के माध्यम से कंगना रनौत के जल्द ठीक होने की दुआ की है, लिखा, ‘गेट वेल सून’, कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि कुणाल कामरा का विवादित मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आपको बता दें कि कुणाल कामरा ने अपने विवादित बयान में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को कथित तौर पर गद्दार बताया था उसके बाद से ही शिव सैनिक उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।