
'मैं राम नहीं, दशरथ के रास्ते पर चलता हूं': कमल हासन ने अपने दो विवाहों पर दिया था ये बयान
Kamal Haasan Birthday Special: साउथ सिनेमा के ‘यूनिवर्सल हीरो’ कमल हासन (Kamal Haasan) अपने अभिनय के साथ-साथ निजी जीवन में रहे उथल-पुथल भरे प्रेम संबंधों के लिए भी हमेशा चर्चा में रहे हैं। उन्होंने दो बार शादी की, लेकिन दोनों ही शादियाँ सफल नहीं हो सकीं। इन दोनों विवाहों के अलावा, उनके जीवन में तीन अन्य महत्वपूर्ण संबंध (अफेयर) भी रहे, जिसके बाद भी 70 साल की उम्र में वह आज अकेले (सिंगल) जीवन जी रहे हैं।
कमल हासन का निजी जीवन का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। एक बार उन्होंने अपने दो विवाहों पर टिप्पणी करते हुए कहा था, “मैं राम नहीं, मैं दशरथ के रास्ते पर चलता हूँ,” जिससे उनकी बेबाक सोच का अंदाजा लगता है।
कमल हासन के करियर की शुरुआत में, उनका नाम पहली बार एक्ट्रेस श्रीविद्या के साथ जुड़ा। उनके प्रेम संबंध काफी चर्चित रहे। कुछ रिपोर्ट्स बताती हैं कि उनकी इस प्रेम कहानी पर मलयालम फिल्म ‘थिरक्कथा’ भी बनी थी। श्रीविद्या के बाद, 1978 में कमल हासन ने प्रसिद्ध डांसर वाणी गणपती से शादी की। वाणी उनकी पहली पत्नी थीं और उनके कॉस्ट्यूम डिजाइन करती थीं। हालांकि, 10 साल बाद, 1988 में यह रिश्ता तलाक के साथ खत्म हो गया।
ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव के बीच ‘निरहुआ’ ने ‘नीलम गिरी’ के लिए मांगा वोट, भड़के लोग, बीजेपी नेता को लगाई फटकार
वाणी गणपति से अलग होने के बाद, कमल हासन की जिंदगी में एक्ट्रेस सारिका (Sarika) आईं। सारिका के साथ वह लिव-इन रिलेशनशिप में रहे। उनकी बड़ी बेटी श्रुति हासन का जन्म शादी से पहले ही हो गया था। इसके बाद, 1988 में उन्होंने सारिका से शादी की। इस कपल की दो बेटियां हैं – श्रुति हासन और अक्षरा हासन। लेकिन यह शादी भी लंबी नहीं चली और 16 साल बाद 2004 में उनका तलाक हो गया। सारिका से शादी के दौरान उनका नाम एक्ट्रेस सिमरन के साथ भी जोड़ा गया था।
सारिका से तलाक के बाद, कमल हासन की जिंदगी में एक्ट्रेस गौतमी (Gautami) आईं। 2004 से कमल हासन और गौतमी लगभग 13 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे। वे अक्सर पब्लिक इवेंट्स में साथ नजर आते थे। हालांकि, 2016 में गौतमी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कमल हासन से अलग होने की घोषणा की।
दो असफल शादियों और पांच महत्वपूर्ण रिश्तों के बाद भी, कमल हासन आज सिंगल हैं। उनकी लव लाइफ हमेशा ही खबरों में रही है, लेकिन फैंस उनके अभिनय के साथ-साथ उनके स्पष्ट और बेबाक व्यक्तित्व को भी पसंद करते हैं।






