कमल हासन को भारी पड़ी कन्नड़ भाषा पर टिप्पणी, ठग लाइफ की रिलीज पर लग सकती है रोक
साउथ सिनेमा और बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर कमल हासन के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं, उनकी फिल्म ठग लाइफ की रिलीज पर रोक लगने का खतरा मंडरा रहा है। कमल हासन ने कन्नड़ भाषा को लेकर टिप्पणी कर दी थी। उस टिप्पणी के बाद कर्नाटक में बवाल मच गया था। अब कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से आदेश जारी किया गया है कि कमल हासन को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी होगी, अगर वह ऐसा नहीं करते हैं, तो उनकी फिल्म ठग लाइफ को कर्नाटक में रिलीज होने नहीं दिया जाएगा। कन्नड़ संगठनों ने कमल हासन के बयान के बाद फिल्म ठग लाइफ पर बैन लगाने की मांग की थी।
कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ सिनेमाघरों में 5 जून को रिलीज होने वाली है। लेकिन फिल्म के रिलीज होने से पहले ही फिल्म को लेकर विवाद हो रहा है। फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने की मांग कर्नाटक में की गई है। दरअसल फिल्म में कोई विवादित सीन नहीं है। यह सब कुछ कमल हासन की एक टिप्पणी की वजह से हो रहा है। आइए जानते हैं कमल हासन ने क्या कहा था?
ये भी पढ़ें- सिकंदर फिल्म के कुल बजट से अधिक होगी सलमान खान की बिग बॉस 19 की फीस
कन्नड़ भाषा को लेकर कमल हासन ने क्या कहा था
ठग लाइफ के ऑडियो लॉन्च के दौरान कमल हासन ने कहा था, तमिल भाषा ने कन्नड़ भाषा को जन्म दिया है। उनके कहने का तात्पर्य यह था कि कन्नड़ भाषा तमिल से जन्मी है। कमल हासन के बयान के बाद कर्नाटक में उनकी इस टिप्पणी पर जोरदार विरोध शुरू हो गया। कई कन्नड़ संगठनों ने कमल हासन की टिप्पणी का विरोध किया। तो वहीं अब कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से आदेश दिया गया है कि कमल हासन को 30 मई के पहले सार्वजनिक तौर पर इस मामले में माफी मांगनी होगी। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनकी फिल्म को कर्नाटक में रिलीज होने नहीं दिया जाएगा।