तमिल से जन्मी कन्नड़ बयान पर कमल हासन की सफाई, बोले- जो कुछ कहा प्यार से कहा था
कमल हासन ने एक कार्यक्रम के दौरान कह दिया था कि कन्नड़ तमिल से ही निकाल कर बनी है। उसके बाद उनके बयान पर हंगामा शुरू हो गया। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे उनसे माफी मांगने की अपील की जाने लगी। कन्नड़ भाषा पर किए गए कमेंट को लेकर वह विवादों में घिरते चले गए। अब इस मामले में खुद कमल हासन ने सफाई दी है और कहा है उन्होंने जो कुछ कहा था वह प्यार से ही कहा था। वह इस मामले में माफी मांगने वाले नहीं हैं।
तिरुवनंतपुरम में अपनी फिल्म ठग लाइफ के प्रमोशन के दौरान कमल हासन ने बताया कि तमिल और कन्नड़ एक परिवार की तरह हैं। उन्होंने कहा कि इस हिसाब से उनकी भाषाएं भी एक परिवार हैं। एक्टर ने कहा मुझे नहीं लगता कि मैंने जो कुछ कहा वह गलत है। मैंने जो कुछ कहा था वह प्यार से कहा था। इतिहासकारों से जो मुझे सीख मिली है मैंने उसी के मुताबिक बात कही थी। मैं किसी को इतिहास नहीं सिखाया है, मेरा कोई और मतलब नहीं था।
ये भी पढ़ें- कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड का OTT प्रीमियर, जानें कब और कहां देख सकेंगे फिल्म
कन्नड़ भाषा को लेकर दिए गए बयान की वजह से कमल हासन की खूब आलोचना की गई। कन्नड़ रक्षणा वेदिगे सहित अन्य संगठनों ने कमल हासन की टिप्पणियों की निंदा की। इस संबंध में उन्होंने बयान जारी किया था और कहा था कि अगर कमल हासन की फिल्में कर्नाटक का अपमान करती हैं तो उन पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा और अगर आप कर्नाटक के लोगों के खिलाफ बोलेंगे तो आपके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। कुछ अन्य कन्नड़ संगठन भी कमल हासन के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए नजर आए।
कमल हासन एक भारतीय अभिनेता, निर्देशक, निर्माता और राजनीतिज्ञ हैं जिन्होंने तमिल, हिंदी, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम किया है। वह दक्षिण भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली और प्रभावशाली अभिनेताओं में से एक हैं।