सिनेमाघरों में फ्लॉप OTT पर सुपर हिट हुई कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड, जानें कब और कहां देखें
कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। जूलियस ओना ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया। फिल्म में एंथनी मैकी ने फाल्कन यानी सैम विल्सन के रूप में वापसी की। अब वो ही स्टीव रॉजर्स के बाद कैप्टन अमेरिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म जबरदस्त प्रदर्शन दिख रही है, फिल्म का ओटीपी प्रीमियर हो चुका है।
कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड जिओ हॉटस्टार पर 28 मई 2025 को रिलीज हो चुकी है। अगर आपने फिल्म को थिएटर में नहीं देखा है या मिस कर गए हैं तो फिल्म आपके लिए जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध हो चुकी है। अब आप इसे घर बैठे देख सकते हैं। फिल्म की कहानी नए कैप्टन अमेरिका सैम विल्सन के इर्द-गिर्द घूमती है। वह एवेंजर्स की टीम को फिर से बनाने के लिए राष्ट्रपति के साथ काम कर रहा है, लेकिन जब उसे पता चलता है कि राष्ट्रपति की जान को खतरा है, तो सैम की जिंदगी में एक नया मोड़ आता है और इसी कहानी को फिल्म में बेहद रोचक तरीके से दिखाया गया है।
ये भी पढ़ें- काजोल के चाचा और शरबनी के पिता रोनो मुखर्जी का निधन, दूसरी बार शोक में डूबा परिवार
कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड की बारे में बात करें तो यह कैप्टन अमेरिका फ्रेंचाइज की चौथी फिल्म है और मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 35वीं फिल्म है। इस फिल्म की कहानी 2021 में आई फिल्म फॉल्कन एंड द विंटर सोल्जर के बाद की घटनाओं पर आधारित है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड को जैसा रिस्पांस मिल रहा है ऐसे में यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि सिनेमाघरों में भले ही यह फिल्म अच्छा प्रदर्शन न कर पाई हो लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होगी।