काजोल के चाचा और शरबनी मुखर्जी के पिता रोनो मुखर्जी का निधन
मुंबई: काजोल के परिवार पर इसी साल दूसरी बार दुख का पहाड़ टूटा है। काजल के चाचा और शरबनी मुखर्जी के पिता रोनो मुखर्जी का निधन हुआ है। इससे पहले 14 मार्च 2025 को काजोल के अंकल और अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी का निधन हुआ था। परिवार अभी उस गम से अभी उबरा ही नहीं था कि घर में एक और दुखद निधन हो गया है।
काजोल के चाचा और शरबनी मुखर्जी के पिता रोनो मुखर्जी का 28 मई 2025 को निधन हुआ। वह जाने-माने निर्देशक थे। उन्होंने तू ही मेरी जिंदगी 1965 में आई फिल्म और 1977 में आई फिल्म हैवान का निर्देशन किया था। रोनो के अंतिम संस्कार में फिर जगत की कई हस्तियां पहुंची हैं। रोने के भतीजे और मशहूर फिल्म मेकर अयान मुखर्जी भी उनका अंतिम दर्शन करने पहुंचे। काजोल, रानी मुखर्जी, और शरबनी भी नम आँखों के साथ नजर आई।
Rono Mukherjee के अंतिम दर्शन में Ayan Mukerj#AyanMukerji #RonoMukherjee #Shraddhanjali #AntimDarshan #CelebrityTribute #BollywoodLoss #OmShanti #BollywoodShorts #EmotionalMoment #LastRites #HeartTouching #BollywoodNews #TrendingNow #ShortsVideo #RIPRonoMukherjee pic.twitter.com/x9u2SZVyZF — Fashion by Fame (@ChartTrader111) May 28, 2025
ये भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच डेंगू का शिकार हुए इमरान हाशमी, रुक गई फिल्म की शूटिंग
रोनो मुखर्जी के दुखद निधन की खबर सुनने के बाद उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है और सभी उनके लिए श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नजर आ रहे हैं। रोनो मुखर्जी शरबनी मुखर्जी के पिता थे। शरबनी मुखर्जी ने बॉर्डर फिल्म में सुनील शेट्टी की पत्नी का किरदार निभाया था। इसके अलावा वह गॉड ओनली नोज और मोहनदास जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है। शरबनी मुखर्जी के काम की अगर बात करें तो वह फिलहाल फिल्मों से दूरी बना चुकी हैं, लेकिन दुर्गा पूजा के समय को काजोल और रानी मुखर्जी के साथ अक्सर नजर आती हैं। काजोल के परिवार के लिए यह मुश्किल घड़ी है, क्योंकि इसी साल में उनके घर में दो दुखद निधन की घटना हुई है।