Emraan Hashmi Infected With Dengue During Shooting Of Pawan Kalyan Film Og
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच डेंगू का शिकार हुए इमरान हाशमी, रुक गई फिल्म की शूटिंग
देशभर में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी मुंबई में शूटिंग के दौरान डेंगू का शिकार हो गए हैं। वह मुंबई में पवन कल्याण की पैन इंडिया फिल्म 'ओजी' की शूटिंग कर रहे थे।
OG फिल्म की शूटिंग के दौरान इमरान हाशमी को हुआ डेंगू, अस्पताल में भर्ती
Follow Us
Follow Us :
मुंबई: मायानगरी मुंबई समेत देशभर में इस समय बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर चिंता बनी हुई है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी डेंगू से संक्रमित हो गए हैं। डेंगू का शिकार हुए इमरान हाशमी को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जिसके बाद फिल्म की शूटिंग रुक गई है। वह मुंबई में साउथ के पावर स्टार पवन कल्याण की पैन इंडिया फिल्म OG के लिए शूटिंग कर रहे थे।
विरल भयानी नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट में इमरान हाशमी के डेंगू की चपेट में आने का दावा किया गया है। पोस्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी कथित रूप से डेंगू का शिकार हुए हैं। वह पावर स्टार पवन कल्याण के साथ अपनी आगामी पैन इंडिया फिल्म ओजी की शूटिंग कर रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक वह मुंबई के गोरेगांव के आरे कॉलोनी इलाके में चल रही शूटिंग में हिस्सा ले रहे थे।
जानकारी के मुताबिक शूटिंग के वक्त उन्हें डेंगू के लक्षण महसूस होने लगे। फिल्म प्रोडक्शन यूनिट के करीबी सूत्रों ने पुष्टि की है कि इमरान हाशमी की तबीयत खराब है। शूटिंग से उन्होंने कुछ समय के लिए ब्रेक ले लिया है।
इमरान हाशमी के काम की अगर बात करें तो हाल ही में वह फिल्म ग्राउंड जीरो में नजर आए थे, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन करने में नाकामयाब साबित हुई। वहीं कुछ समय पहले ही उन्होंने अपनी ही फिल्म आवारापन के सीक्वल की घोषणा की थी और बताया था कि फिल्म 3 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इमरान हाशमी जिस फिल्म के लिए शूटिंग कर रहे हैं, उसमें वह पवन कल्याण के साथ नजर आने वाले हैं, फिल्म का नाम ओजी बताया जा रहा है, इस फिल्म का निर्देशन सुजीत कर रहे हैं, फिल्म में पवन कल्याण और इमरान हाशमी के अलावा प्रियंका मोहन भी नजर आएंगी।
Emraan hashmi infected with dengue during shooting of pawan kalyan film og