काजल राघवानी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Bhojpuri Film Badki Didi 2: भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री काजल राघवानी की फिल्म ‘बड़की दीदी-2’ जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। मेकर्स ने मंगलवार को सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि यह फिल्म 28 अक्टूबर, शनिवार सुबह 8 बजे अपने यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम होगी।
फिल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर पहले ही हो चुका है और इसे भोजपुरी दर्शकों से काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। अब इसे आईवीवाई एंटरटेनमेंट के बैनर तले डिजिटल दर्शकों तक पहुंचाया जा रहा है। काजल राघवानी ने भी इंस्टाग्राम के जरिए फिल्म के यूट्यूब प्रीमियर की घोषणा की। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज में फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए बताया कि यह 28 अक्टूबर को रिलीज होगी।
‘बड़की दीदी-2’ एक परिवारिक और भावनात्मक कहानी है, जो दर्शकों के दिलों को छूने का वादा करती है। फिल्म में काजल राघवानी मुख्य भूमिका में हैं और ‘बड़की दीदी’ के किरदार को जीवंत करती नजर आएंगी। कहानी एक बड़ी बहन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने परिवार और छोटी बहनों की हर जरूरत को प्राथमिकता देती है। वह अपनी दो छोटी बहनों की शादी तय करती है और उनके सुख के लिए अपने सपनों का बलिदान कर देती है।
हालांकि, कहानी में तब मोड़ आता है, जब बड़की दीदी को गंभीर बीमारी का पता चलता है, जिससे उनकी जिंदगी संकट में पड़ जाती है। फिल्म की यह भावनात्मक और दिल छू लेने वाली कहानी दर्शकों को काफी प्रभावित करेगी।
ये भी पढ़ें- अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘इक्कीस’ का फर्स्ट लुक रिलीज, जानें कब थिएटर में मचेगा धमाल
फिल्म का निर्देशन मंजुल ठाकुर ने किया है, जबकि प्रोड्यूसर हैं संदीप सिंह और मंजुल ठाकुर। कहानी का लेखन मंजुल ठाकुर, संदीप सिंह और अरविंद तिवारी ने मिलकर किया है। फिल्म के गाने अरविंद तिवारी और प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं और म्यूजिक डायरेक्टर ओम झा ने अपने मधुर संगीत से इन्हें सजाया है।
‘बड़की दीदी-2’ में काजल राघवानी के अलावा सपना चौहान, ऋतु चौहान, प्रशांत सिंह, प्रेम दुबे, गोपाल चौहान, माया यादव, रिंकू भारती, ललित उपाध्याय और अंजू रस्तोगी जैसे अनुभवी भोजपुरी कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म उन दर्शकों के लिए खास है, जो पारिवारिक और इमोशनल कहानियों को पसंद करते हैं और भोजपुरी सिनेमा के रंगीन अनुभव का आनंद लेना चाहते हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)