
शेखर सुमन (फोटो- सोशल मीडिया)
Shekhar Suman Birthday Special Story: छोटे और बड़े पर्दे के जाने-माने अभिनेता शेखर सुमन आज भी अपनी एक्टिंग, कॉमिक टाइमिंग और बेबाक अंदाज के लिए लाखों दर्शकों के चहेते हैं। हिंदी टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी बहुमुखी प्रतिभा से ऐसा मुकाम बनाया, जिसने उन्हें ‘कॉमेडी किंग’ और ‘मास एंटरटेनर’ की कैटेगरी में खास जगह दिलाई।
शेखर सुमन का जन्म 7 दिसंबर 1962 को पटना (बिहार) में हुआ था। बचपन से ही कला और अभिनय में गहरी रुचि रखने वाले शेखर ने पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई का रुख किया। यहां उन्हें शुरुआत में काफी संघर्षों का सामना करना पड़ा। काम मिलना मुश्किल था और आर्थिक चुनौतियां लगातार बढ़ रही थीं, लेकिन उनकी मेहनत और जिद ने हार नहीं मानी।
शेखर सुमन ने 1984 में बॉलीवुड फिल्म ‘उत्सव’ से डेब्यू किया, जिसमें वह रेखा के साथ नजर आए। यह फिल्म उनके करियर का अहम मोड़ साबित हुई और उन्हें इंडस्ट्री में पहचान दिलाई। इसके बाद उन्होंने ‘नाचे मयूरी’, ‘त्रिदेव’, ‘संसार’, ‘पति परमेश्वर’, ‘भूमि’ जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया और हर बार अपने प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया।
हालांकि, उन्हें असली लोकप्रियता फिल्मों से ज्यादा टीवी ने दी। 1980 के दशक में वह दूरदर्शन शो ‘वाह! जनाब’ से टीवी पर आए, लेकिन सुपरहिट शो ‘देख भाई देख’ ने उन्हें घर-घर में पहचान दिला दी। चेहरे के हावभाव, कमाल की टाइमिंग और सरल अंदाज ने उन्हें दर्शकों का फेवरेट बना दिया। इसके बाद उनका चर्चित नाइट शो ‘मूवर्स एन शेकर्स’ आया, जिसने शेखर को इंडस्ट्री का ‘ट्रेंडसेटर एंकर’ बना दिया। उन्होंने ‘सिंपली शेखर’, ‘कैरी ऑन शेखर’, ‘द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो’, और कई रियलिटी शोज भी होस्ट किए।
ये भी पढ़ें- कौन बनेगा ‘बिग बॉस 19’ का विनर, फिनाले से पहले बढ़ा सस्पेंस, टॉप 5 में कड़ी टक्कर
शेखर सुमन का निजी जीवन भी उतार-चढ़ाव से भरा रहा। 1983 में उन्होंने अल्का सुमन से शादी की। उनके दो बेटे हुए अध्ययन और आयुष। मात्र 11 साल की उम्र में आयुष के निधन ने परिवार को गहरा सदमा दिया, लेकिन शेखर ने इस दुख को शक्ति बनाकर अपने करियर को आगे बढ़ाया। अपनी कला, संघर्ष और सफलताओं के साथ शेखर सुमन आज भी भारतीय मनोरंजन जगत की सबसे प्रेरक शख्सियतों में से एक माने जाते हैं।






