मुंबई: बॉलीवुड में साउथ स्टार्स की डिमांड किस कदर बढ़ रही है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यशराज फिल्म्स ने फिल्म ‘War 2’ में जूनियर एनटीआर के रोल को विस्तार देने के लिए फिल्म से टाइगर श्रॉफ का पत्ता साफ कर दिया है। खबर तो ये भी है कि इस फिल्म में काम करने के लिए जूनियर एनटीआर ने प्रोडक्शन से 50 करोड़ की डिमांड की थी जिसे पूरा कर दिया गया है।
फिल्म ‘वॉर 2’ 2019 में आई फिल्म ‘वॉर’ का सीक्वल है। इस बार एक्शन फिल्म को अयान मुखर्जी निर्देशित करेंगे। वाईआरएफ के बैनर तले बन रही इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ ‘RRR’ फेम Jr. NTR स्क्रीन शेयर करेंगे। फिल्म के जरिए Jr. NTR बॉलीवुड में कदम रखेंगे। इन दिनों एक्टर जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म ‘देवरा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म की शूटिंग के बाद Jr. NTR ‘वॉर 2’ की शूटिंग शुरू करेंगे। जानकारी के अनुसार, फिल्म की शूटिंग नवंबर 2023 में शुरू होगी और 2025 में गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हो सकती है।