Mushtaq Khan Talks About Operation Sindoor And India Action Against Pakistan
ऑपरेशन सिंदूर पर बोले मुश्ताक खान, पाकिस्तान के खिलाफ बहुत जरूरी था भारत का ये एक्शन
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार मुश्ताक खान ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के खिलाफ की गई कार्रवाई को बहुत जरूरी कार्रवाई बताया है। उन्होंने कहा भारत का यह एक्शन बहुत जरूरी था।
मुश्ताक खान ने की ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ, बोले- बहुत जरुरी था पाकिस्तान के खिलाफ ये एक्शन
Follow Us
Follow Us :
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी ठिकाने को नष्ट कर दिया। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार मुश्ताक खान ने अब भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि भारत के द्वारा चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर बहुत जरूरी था। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जो एक्शन लिया है वह आज के माहौल के हिसाब से बेहद जरूरी था।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से की गई बातचीत में सोमवार को मुश्ताक खान ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की मजबूत प्रतिक्रिया की तारीफ की और बताया कि यह बहुत जरूरी था। मुश्ताक खान ने कहा वहां बहुत शांति थी। बहुत अच्छा लग रहा था। फिर अचानक से इतने लंबे समय के बाद पहलगाम में जो हुआ…. ऑपरेशन सिंदूर ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। कड़ा जवाब देना बहुत जरूरी था। आतंकवाद को कड़ा जवाब दिया जाना था और हमारे देश में वही काम किया है।
बॉलीवुड के कलाकारों की अगर बात करें तो ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विवेक ओबेरॉय, अक्षय कुमार, विक्की कौशल और अनुपम खेर जैसे कलाकार पहले ही अपना समर्थन जता चुके हैं। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मुश्ताक खान भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आए और उन्होंने इसे भारत सरकार की तरफ से उठाया गया बेहद जरूरी कदम बताया। उन्होंने यह भी कहा कि पहलगाम हमले में जिन लोगों ने अपने पतियों को खोया है, देश में उनके बलिदान को सम्मान दिया जाना चाहिए। यह संघर्ष विराम नहीं है, बल्कि बस एक विराम है। इतना ही नहीं उन्होंने पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम न दिए जाने की बात पर भी अपनी सहमति जताई है।
Mushtaq khan talks about operation sindoor and india action against pakistan