जॉली एलएलबी vs निशानची, बॉक्स ऑफिस पर किसका बजा डंका
Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 और ऐश्वर्या ठाकरे की फिल्म निशानची दोनों बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी हैं। अब इस बात को लेकर चर्चा तेजी से हो रही है कि पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मों में से कौन बाजी मारेगी? चलिए जानते हैं ओपनिंग डे कलेक्शन के शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से जॉली एलएलबी 3 और निशानची में कौन आगे और कौन पीछे रहा?
फिल्म जॉली एलएलबी 3 और निशानची दोनों ही अलग-अलग जॉनर की फिल्में है दोनों का दर्शक वर्ग अलग है ऐसे में दोनों फिल्मों को एक दूसरे से नुकसान की मुश्किल तो नहीं है। लेकिन दो फिल्मों के एक ही दिन बॉक्स ऑफिस पर क्लैश की वजह से एक फिल्म को नुकसान तो झेलना ही पड़ता है। तो ऐसे में किसे नुकसान झेलना पड़ रहा है। इसके बारे में चर्चा तेजी से हो रही है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक जॉली एलएलबी 3 फिल्म ने शाम 4:00 बजे तक 4 करोड़ के आसपास कारोबार कर लिया था। सैकनिल्क के मुताबिक शाम 4 बजे के आसपास का डाटा फिल्म जॉली एलएलबी 3 के लिए 3.89 करोड़ का था। यह शुरुआती आंकड़ा है, इसे पहले दिन का कलेक्शन नहीं माना जा सकता।
ये भी पढ़ें- अक्षय और अरशद की केमिस्ट्री शानदार, फिल्म को मिली दर्शकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया
सैकनिल्क की ही रिपोर्ट के मुताबिक निशानची फिल्म का शाम 4:00 बजे तक के आसपास का पहला दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 0.05 करोड़ दर्ज किया गया था। मतलब फिल्म 5 लाख से अधिक का कारोबार बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी है। दोनों फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बीच जमीन आसमान का अंतर देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि निशानची फिल्म के लिए पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की भविष्यवाणी 50 लाख के करीब थी और उम्मीद है कि रात तक यह आंकड़ा वहां तक पहुंच जाएगा।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से अगर देखा जाए तो बॉक्स ऑफिस पर फिल्म जॉली एलएलबी 3 ने बाजी मार ली है, यह कहा जा सकता है, लेकिन दोनों फिल्म का बजट भी अलग है, दोनों फिल्म का ओपनिंग डे प्रेडिक्शन भी अलग था। जॉली एलएलबी 3 को लेकर 10 करोड़ के ओपनिंग डे कलेक्शन का अंदाजा लगाया गया था और यह फिल्म भी देर रात उस कलेक्शन को छूने में कामयाब हो सकती है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि दोनों ही फिल्में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन कर रही हैं।