जॉली LLB 3 का ट्रेलर रिलीज डेट रिलीज
Jolly LLB 3 Trailer Release Date: अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर जॉली LLB 3 का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कब और कहां होगा, इसे लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बहस छिड़ गई थी। फैंस ने इसे शहर की इज़्जत और अपने पसंदीदा जॉली के सपोर्ट से जोड़ दिया। एक तरफ अक्षय कुमार का जॉली मिश्रा कानपुर की शान बना तो वहीं अरशद वारसी का जॉली त्यागी मेरठ की आवाज। ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक हर जगह बस यही सवाल गूंज रहा था कि ट्रेलर कहां बजेगा डंका?
इस ऑनलाइन बहस ने धीरे-धीरे सड़कों का रंग पकड़ लिया। कानपुर और मेरठ में फैंस ने बाइक रैलियाँ निकालीं, नुक्कड़ों पर फ्री लड्डू बांटे गए और जॉली-स्टाइल पान की दुकानें सज गईं। दोनों शहरों में त्योहार जैसा माहौल दिखा। गलियाँ नारेबाज़ी और जॉली-फैंस के जश्न से गूंज उठीं। जैसे कोर्टरूम में फैसला सुनाया जाता है, वैसे ही फिल्म में जज त्रिपाठी का किरदार निभा रहे सौरभ शुक्ला ने फैंस की डिमांड पर बड़ा हुक्म सुनाया।
अब जॉली LLB 3 का ट्रेलर 10 सितम्बर को कानपुर और मेरठ दोनों जगह लॉन्च होगा। साथ ही उन्होंने एक और ट्विस्ट जोड़ दिया कि ट्रेलर लॉन्च से पहले दोनों जॉली यानी अक्षय और अरशद को एक-दूसरे को डालनी होगी जबरदस्त झप्पी। ये फैसला आते ही दोनों शहरों में खुशी की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया पर डबल जॉली लॉन्च ट्रेंड करने लगा। फैंस अब डबल धमाके के लिए बेसब्र हैं, क्योंकि यह पहली बार है जब किसी फिल्म का ट्रेलर एक साथ दो शहरों में रिलीज किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 मनिका विश्वकर्मा निभाएंगी अयोध्या की रामलीला में सीता का किरदार
स्टार स्टूडियो18 के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर कर रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी के साथ हुमा कुरैशी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला जैसे दिग्गज कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। जॉली LLB 3 का सिनेमाई मुक़ाबला पहले से कहीं बड़ा और मजेदार होने वाला है। ट्रेलर 10 सितम्बर को लॉन्च होगा और फिल्म 19 सितम्बर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। साफ है कि इस बार कोर्टरूम से बाहर भी जॉली का जलवा देखने को मिलेगा।