Miss Universe India 2025 Manika Vishwakarma To Play Sita In Ayodhya Ramlila
मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 मनिका विश्वकर्मा निभाएंगी अयोध्या की रामलीला में सीता का किरदार
Manika Vishwakarma: अयोध्या की रामलीला हर साल भव्यता और भक्ति का अद्भुत संगम बनती है। हाल ही में मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज जीत चुकीं मनिका विश्वकर्मा इसमें मां सीता की भूमिका निभाने जा रही हैं।
मनिका विश्वकर्मा निभाएंगी अयोध्या की रामलीला में सीता का किरदार
Follow Us
Follow Us :
Manika Vishwakarma to Play Sita in Ayodhya Ramlila: अयोध्या में होने वाली विश्व प्रसिद्ध रामलीला इस साल और भी भव्य होने जा रही है। इस बार दर्शकों को एक खास तोहफा मिलने वाला है क्योंकि मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब जीत चुकीं मनिका विश्वकर्मा इस रामलीला में मां सीता की भूमिका निभाने जा रही हैं। यह अवसर न सिर्फ उनके लिए गौरव का पल है बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है।
22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक अयोध्या के राम कथा पार्क में आयोजित होने वाली इस रामलीला में देश-विदेश से लाखों दर्शक जुटेंगे। इस मंच पर मनोज तिवारी, रवि किशन, पुनीत इस्सर और रजा मुराद जैसे कई दिग्गज अभिनेता अपने-अपने किरदार में नजर आएंगे। आयोजन समिति के संस्थापक अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) और महासचिव शुभम मलिक ने बताया कि इस बार की रामलीला पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी।
राजस्थान की रहने वाली मनिका विश्वकर्मा ने हाल ही में मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज जीता और अब वह अयोध्या की रामलीला में सीता का किरदार निभाकर आध्यात्मिक अनुभव से गुजरने वाली हैं। उन्होंने कहा कि मैं लंबे समय से अयोध्या आने की इच्छा रखती थी, लेकिन मौका नहीं मिला। अब भगवान श्रीराम की कृपा से सीता का किरदार निभाना मेरे जीवन का सबसे अनमोल अनुभव होगा।
ऐतिहासिक दर्शक संख्या
पिछले साल इस रामलीला को रिकॉर्ड तोड़ 45 करोड़ लोगों ने देखा था, जिससे यह आयोजन दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गया था। आयोजकों का कहना है कि इस बार दर्शकों की संख्या और भी अधिक होने की उम्मीद है। तकनीकी और सांस्कृतिक दोनों स्तरों पर यह प्रस्तुति भव्यता का नया आयाम छूएगी। शुभम मलिक ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में प्रसिद्ध कलाकारों का एक मंच पर आना रामलीला को और भी आकर्षक बना देगा। यह आयोजन सिर्फ धार्मिक कार्यक्रम ही नहीं बल्कि भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और परंपरा का अद्भुत संगम है।
मनिका विश्वकर्मा का जन्म राजस्थान के श्री गंगानगर में हुआ, लेकिन वर्तमान में वह दिल्ली में रहती हैं। वह पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स की फाइनल ईयर की छात्रा हैं। मनिका ने पिछले साल मिस यूनिवर्स राजस्थान का खिताब जीता था, जिसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा साबित की। इतना ही नहीं मनिका न्यूरोनोवा नाम के एक प्लेटफॉर्म की संस्थापक हैं, जो न्यूरोडायवर्जेंट लोगों के लिए जागरूकता फैलाता है।
Miss universe india 2025 manika vishwakarma to play sita in ayodhya ramlila