जावेद अख्तर ने पाकिस्तान एक्ट्रेस को दिया मुंहतोड़ जवाब, बोले- पहले खुद के गिरेबान में झांकिए
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े हुए तनाव को लेकर भारत-पाकिस्तान के कलाकारों के बीच तल्ख टिप्पणियां देखने को मिली थी। जावेद अख्तर ने जब पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की थी और पाकिस्तान के खिलाफ भारत सरकार से कड़ा एक्शन लेने की अपील की थी, तो पाकिस्तान के कई कलाकारों को जावेद अख्तर की वह बात बुरी लगी थी, उसी समय बुशरा अंसारी ने जावेद अख्तर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा था कि उन्हें मुंबई में किराए पर मकान भी नहीं मिलता, कोई उन्हें घर रेंट पर नहीं देता, उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ नहीं बोलना चाहिए। बुशरा अंसारी के इसी बयान पर जावेद अख्तर ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है।
जावेद अख्तर ने द लल्लनटॉप को दिए गए इंटरव्यू में बुशरा अंसारी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बुशरा अंसारी से पूछा कि आप कौन होते हैं? यह बताने वाले कि मुझे कब बात करनी है और कब चुप रहना है। जावेद अख्तर ने बातचीत के दौरान बताया कि बुशरा अंसारी मेरे बारे में बहुत बात करती हैं, लेकिन मेरा उनसे यह सवाल है कि वह कौन होती हैं मुझे यह बताने वाले कि मुझे कब बात करनी है और कब चुप रहना है। आपको यह अधिकार किसने दिया है? आप मुझसे यह उम्मीद क्यों करती है कि मैं आपकी सलाह मान लूंगा? हमारे अंदर (देश में) कई समस्याएं हो सकती हैं, लेकिन अगर कोई बाहरी टिप्पणी करने आता है तो एक भारतीय होने के नाते मैं चुप नहीं रहूंगा।
ये भी पढ़ें- सलमान खान के फैंस की नसीहत का बहन पर हुआ असर, महेश नारायण की एक्शन फिल्म में होंगे भाईजान
जावेद अख्तर ने बताया कि करीब 25 साल पहले निवेश के मकसद से शबाना आजमी एक फ्लैट खरीदना चाहती थी, लेकिन ब्रोकर ने कहा कि मलिक अपना घर किसी मुसलमान को नहीं बेचेगा। लेकिन क्या आप जानते हैं उसने मना क्यों किया था? मकान मालिक सिंधी था उनके पूर्वजों को पाकिस्तानियों ने पाकिस्तान से भगा दिया था। वह ऐसा करके मुसलमानों से बदला लेना चाहता था, इसीलिए उसने हमें फ्लैट नहीं बेचा, लेकिन इस मामले पर बुशरा अंसारी कटाक्ष करने वाली कौन होती हैं? टिप्पणी करने से पहले उन्हें खुद के गिरेबान में झांकना चाहिए।