सलमान खान जल्द करेंगे बड़ी एक्शन फिल्म ऐलान, मलयालम फिल्म मेकर के साथ चल रही बात
मुंबई: सलमान खान की फिल्म सिकंदर फ्लॉप हुई तो फैंस ने उन्हें अच्छी कहानी और स्क्रिप्ट पर काम करने की नसीहत दी थी, ऐसा लगता है कि सलमान खान के फैंस के नसीहत को उनकी बहन अलवीरा ने सीरियसली लिया है। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सलमान खान अलवीरा अग्निहोत्री और अतुल अग्निहोत्री के प्रोडक्शन हाउस रियल लाइफ प्रोडक्शन के बैनर तले मलयालम फिल्म मेकर महेश नारायण के साथ एक बड़ी एक्शन फिल्म के लिए हाथ मिला सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरी जानकारी।
कुछ समय पहले सलमान खान को लेकर यह खबर सामने आई थी कि वह अपूर्व लाखिया की वॉर ड्रामा फिल्म में नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग की शुरुआत जल्दी होने वाली है और इस साल के आखिर तक फिल्म की शूटिंग पूरी भी हो जाएगी। इसी बीच अब सलमान खान को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है। पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान महेश नारायण की एक बड़ी एक्शन फिल्म में नजर आ सकते हैं। बहन अलवीरा अग्निहोत्री और जीजा अतुल अग्निहोत्री के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले महेश नारायण की फिल्म का निर्माण किया जाएगा। इस फिल्म को लेकर अभी कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है, लेकिन अगर सब कुछ ठीक रहा तो यह फिल्म अपूर्व लाखिया की फिल्म पूरी होने के बाद शुरू की जाएगी।
ये भी पढ़ें- दृश्यम 3 vs दृश्यम 3, अजय देवगन और मोहनलाल होंगे आमने सामने, कौन मारेगा बाजी?
सलमान खान की फिल्म सिकंदर जब बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाई थी, तो सलमान खान के फैंस ने फिल्म को लेकर सलमान खान की खूब आलोचना की थी और फैंस ने उन्हें यह नसीहत भी दी थी कि उन्हें बेहतरीन स्क्रिप्ट और बेहतरीन कहानी पर काम करना चाहिए। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि सलमान खान के फैंस की नसीहत को उनकी बहन ने सीरियसली लिया है और वह सलमान खान के लिए बेहतरीन कहानी और स्क्रिप्ट ढूंढने का जिम्मा उठाए हुए नजर आ रही हैं। ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले वक्त में सलमान खान के चाहने वालों को सलमान खान की अच्छी फिल्में देखने मिलेगी।