ईशा कोप्पिकर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Isha Koppikar Ganpati Visarjan Video: गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है और मुंबई की चौपाटी पर गणपति विसर्जन का नजारा सबसे खास होता है। ऐसे में इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर भी अपनी दोस्त के साथ बप्पा के दर्शन करने पहुंचीं। ईशा का बप्पा से बेहद खास रिश्ता है, क्योंकि उनका जन्म भी गणपति विसर्जन के दिन हुआ था।
दरअसल, अभिनेत्री ने बताया कि तिथि के अनुसार उनका जन्मदिन 19 सितंबर को पड़ता है, जो गणपति विसर्जन का दिन होता है। इसी वजह से वह खुद को हमेशा से बप्पा के बेहद करीब महसूस करती हैं। उन्होंने कहा, “बप्पा मेरे दिल में बसे हैं। मैं उनके साथ बचपन से ही गहरा जुड़ाव महसूस करती हूं। मेरे लिए वह केवल भगवान नहीं, बल्कि मेरे परिवार का हिस्सा हैं।”
ईशा ने आगे कहा कि इस बार वह अपनी दोस्त के साथ गिरगांव चौपाटी आईं। यहां हर साल की तरह इको-फ्रेंडली गणपति का स्वागत और विसर्जन किया जाता है। उन्होंने बताया कि तीन साल पहले तक वह डेढ़ दिन के लिए घर पर बप्पा की स्थापना करती थीं, लेकिन इस बार उन्होंने तीन दिन तक बप्पा को घर में रखा।
अभिनेत्री ने कहा, “बप्पा का आगमन हमेशा खुशियां लाता है, लेकिन उनके विसर्जन पर दिल भारी हो जाता है। इस बार मैंने कोशिश की कि कम रोऊं, लेकिन बप्पा के जाने का दुख तो हमेशा होता ही है। मेरे लिए यह रिश्ता कुछ दिनों का नहीं, बल्कि जन्मों का है।”
ये भी पढ़ें- ताहिरा कश्यप की फिल्म ‘शर्माजी की बेटी’ ने रचा इतिहास, ‘बेस्ट एशियन फीचर फिल्म’ का जीता खिताब
जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने बप्पा से क्या मांगा, तो ईशा मुस्कुराते हुए बोलीं, “मैं जो भी मांगती हूं, खुलकर मांगती हूं। जैसे बच्चे अपने माता-पिता से निडर होकर अपनी जरूरतें बताते हैं, वैसे ही मैं बप्पा से मांगती हूं। भगवान को सब पता होता है, लेकिन फिर भी उनसे दिल की बातें कहना जरूरी होता है।”
ईशा कोप्पिकर ने इस अवसर पर यह भी कहा कि गणेश चतुर्थी केवल महाराष्ट्र तक सीमित नहीं रही, बल्कि अब यह पूरे देश और विदेशों में बसे भारतीयों के बीच बड़े धूमधाम से मनाई जाती है। उन्होंने कहा कि यह देखकर गर्व होता है कि बप्पा का आशीर्वाद अब पूरी दुनिया तक पहुंच चुका है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)