ईशा अंबानी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: मेट गाला 2025 के रेड कार्पेट पर इस बार बॉलीवुड सितारों के साथ-साथ बिजनेस वर्ल्ड से भी एक नाम खूब सुर्खियों में रहा। मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने भी दूसरी बार मेट गाला के रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा। ईशा ने ना सिर्फ अपने स्टाइलिश और रॉयल लुक से सभी को आकर्षित किया, बल्कि उनके करोड़ों की कीमत वाले हार ने सभी की निगाहें खींच लीं।
दरअसल, ईशा अंबानी इस बार Met Gala की थीम “Tailored for U” के मुताबिक एक मॉडर्न प्रिंसेस लुक में नजर आईं। उनका आउटफिट मशहूर डिजाइनर अनामिका खन्ना द्वारा डिजाइन किया गया था। उन्होंने ब्लैक बेलबॉटम पैंट्स के साथ हॉल्टर-स्टाइल टॉप कैरी किया और इसे एक लॉन्ग श्रग जैकेट से कंप्लीट किया। ये लुक रॉयलिटी और मॉडर्न फैशन का परफेक्ट ब्लेंड था।
हालांकि, ईशा का लुक जितना चर्चा में रहा, उससे भी ज्यादा सुर्खियों में था उनका डायमंड नेकलेस। ईशा ने इस खास मौके पर अपनी मां नीता अंबानी का शाही हार पहना था, जो दुनिया के सबसे बेशकीमती हारों में से एक माना जाता है। यह नेकलेस Cartier Toussaint Necklace से इंस्पायर्ड है और इसका मुख्य हिस्सा 136 कैरेट के सॉलिटेयर डायमंड से बना है। इस हार को ऐतिहासिक रूप से “Queen of Holland” भी कहा जाता है, जिसे कभी राजा नवनगर ने बनवाया था।
सोशल मीडिया पर ईशा के इस लुक को देखकर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। उनकी फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं, खासकर वो क्लोज-अप शॉट जिसमें उनका डायमंड हार साफ नजर आता है।
आपको बता दें, इस साल मेट गाला 2025 में बॉलीवुड की तरफ से शाहरुख खान, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ ने भी डेब्यू किया। शाहरुख ने सब्यसाची के ब्लैक सूट में गैंगस्टा लुक दिखाया तो कियारा अपने बेबी बंप के साथ ग्लैमरस अंदाज में छाई रहीं। वहीं दिलजीत ने पंजाबी महाराजा लुक में सबका दिल जीत लिया। हालांकि, इस बार मेट गाला भारत के फैशन और रॉयल्टी की झलकियों से पूरी तरह जगमगा उठा है और तरफ इस ग्रैंड इवेंट की चर्चा हो रही है।