
इरफान खान (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Irrfan Khan Cancer Struggle: बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता इरफान खान उन चुनिंदा कलाकारों में शुमार रहे, जिन्होंने अपने टैलेंट के दम पर सिनेमा की परिभाषा बदल दी। इरफान ने साबित कर दिया था कि असली हुनर किसी शोर या प्रचार का मोहताज नहीं होता। उनकी फिल्में सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराही गईं।
दरअसल, इरफान खान का निधन साल 2020 में न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर के कारण हुआ था। उनकी मौत से पूरा फिल्म जगत शोक में डूब गया था। हालांकि, बहुत कम लोग जानते हैं कि इरफान ने अपनी आखिरी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग गंभीर बीमारी और असहनीय दर्द के बीच पूरी की थी।
अब उनकी सुपरहिट फिल्म से जुड़ी कॉस्ट्यूम डिजाइनर स्मृति चौहान ने इरफान के अंतिम दिनों को लेकर एक भावुक खुलासा किया है। डिजिटल कमेंट्री को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान इरफान की तबीयत बेहद खराब थी। वह लगातार दर्द से जूझ रहे थे, लेकिन सेट पर कभी इसकी शिकायत नहीं करते थे।
स्मृति के मुताबिक, एक दिन इरफान उनके पास आए और कहा कि उन्हें बहुत ठंड लग रही है। उन्होंने खास तौर पर एक लंदन के ब्रांड का जिक्र करते हुए गर्म कपड़े मंगवाने को कहा। उनकी तबीयत इतनी नाजुक थी कि शरीर सिकुड़ता जा रहा था, लेकिन जैसे ही कैमरा ऑन होता, इरफान पूरी तरह किरदार में ढल जाते थे।
उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान इरफान का वजन तेजी से घट रहा था। ऐसे में उनकी कमजोरी छिपाने के लिए कपड़ों में पैडिंग करनी पड़ती थी। यहां तक कि गर्मी के सीन में पहनी जाने वाली बनियान में भी अतिरिक्त पैडिंग की गई, ताकि पर्दे पर वह बेहद कमजोर न दिखें।
ये भी पढ़ें- ‘बिग बॉस मराठी’ सीजन 6 का प्रोमो रिलीज, रितेश देशमुख के दमदार अंदाज ने बढ़ाया उत्साह
स्मृति ने यह भी बताया कि कई बार इरफान की हालत इतनी खराब होती थी कि वह सेट तक नहीं पहुंच पाते थे, जिसके कारण शूटिंग रोकनी पड़ती थी। इस मुश्किल दौर में उनका परिवार हर वक्त उनके साथ मौजूद रहता था। इरफान का मानना था कि अभिनय ही उनके जीवन का उद्देश्य है और वह इसी काम को करते हुए दुनिया से जाना चाहते थे। वाकई, उन्होंने आखिरी सांस तक वही किया, जिससे उन्हें सबसे ज्यादा प्यार था।






