Indias Got Latent Controversy Ranveer Allahbadia Apoorva Mukhija Ncw Apology Letter
India’s Got Latent Controversy: रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा ने NCW से मांगी माफी, लिखित में दिया बयान
IGL Controversy: इंडियाज गॉट लेटेंट कंट्रोवर्सी मामले में रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्व मखीजा, शो के निर्माता सौरभ बोथरा और तुषार पुजारी राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने पेश हुए और लिखित में इन्होंने माफी मांगी है।
रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा ने महिला आयोग से मांगी माफी
Follow Us
Follow Us :
India’s Got Latent Controversy: रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा इंडियाज गॉट लेटेंट कंट्रोवर्सी की वजह से सुर्ख़ियों में हैं। रणवीर इलाहाबादिया ने शो में एक प्रतिभागी के माता-पिता के यौन जीवन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद उनका वह बयान विवादों में आ गया था। उसी मामले में रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा समेत शो के निर्माता भी महिला आयोग के सामने पेश हुए और इन्होंने लिखित में माफीनामा पेश किया है।
महिला आयोग के अध्यक्ष विजया रहाटकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई जानकारी में बताया कि सभी ने लिखित में माफी मांगी है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी ऑनलाइन शो पर इस तरह की टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि रणवीर इलाहाबादिया ने अपने बयान में यह कहा कि उनसे यह गलती पहले और आखरी बार हुई है, वह आगे से इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करेंगे। खबर के मुताबिक रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्व मखीजा और शो के निर्माता राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने पेश हुए थे। उनसे कई घंटे तक पूछताछ की गई थी।
शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने बताया की महिला आयोग अनुचित भाषा के इस्तेमाल को स्वीकार नहीं करेगा। इसी दौरान विजया ने यह भी खुलासा किया कि पूछताछ के लिए चार लोग पेश हुए थे, जिनमे तुषार पुजारी, सौरभ बोथरा, अपूर्वा मखीजा और रणवीर इलाहाबादिया शामिल थे। आपको बता दे कि रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणी पर ही विवाद हुआ था। उन्होंने समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में एक प्रतिभागी के माता-पिता के निजी जीवन के बारे में अश्लील टिप्पणी की थी। विजय रहाटकर ने यह भी बताया कि इस मामले में उन्होंने लिखित माफीनामा पेश किया है और यह आश्वासन दिया है कि वह भविष्य में इसको लेकर सावधान रहेंगे।
Indias got latent controversy ranveer allahbadia apoorva mukhija ncw apology letter