Photo - Instagram
पणजी: मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने बताया कि उन्हें अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू करने की प्रेरणा किस बात से मिली और उन्होंने अपनी फिल्म ‘साली मोहब्बत’ के बारे में खुलकर बात की।
सामाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा कि, “मैं एक फिल्म का निर्माण और निर्देशन करना चाहता था। यह मेरे दिल और दिमाग में था। मुझे लगता है कि कोविड के दौरान मुझे बहुत समय मिला, मैंने सोचा कि मैं हमेशा अपने करियर में व्यस्त रहूंगा, जिसे मैं बेहद पसंद करता हूं और जिससे मेरी शादी हुई है, जो कि कपड़े हैं, लेकिन इसे वापस लाने के लिए मैंने अपनी कंपनी स्टेज5 प्रोडक्शन लॉन्च की।”
अपनी फिल्म ‘साली मोहब्बत’ के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “साढ़े तीन साल पहले असामान्य स्क्रिप्ट की तलाश शुरू हुई। जब टिस्का और उनके पति ने मुझे फिल्म सुनाई, तो मैंने कहा कि मैं यह फिल्म बना रहा हूं। यह महिलाओं के बारे में बात करती है। यह मजबूत महिलाओं के बारे में बात करती है। यह धरती से जुड़ी बातें करता है। यह वृक्षारोपण, मिट्टी से पूरी तरह जुड़ा हुआ है। ऐसे बहुत से कारक थे जिन्होंने मुझे छुआ। ऐसे बहुत से कारक थे जिन्होंने मुझे छुआ और मुझे आकर्षित किया। मुझे लगा कि स्टेज5 प्रोडक्शन ने अपनी यात्रा शुरू की, मैं यह अनुमान नहीं लगाना चाहता था कि अगर ‘मनीष फिल्म बना रहे हैं, तो इसमें ग्लैमर और फैशन होगा’..मुझे लगा कि इस फिल्म से शुरुआत करना दिलचस्प होगा।”
गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में सेलिब्रिटी डिजाइनर ने कहा।” “साली मोहब्बत” शीर्षक वाली यह फिल्म अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा की पहली निर्देशित फिल्म भी है। फिल्म में राधिका आप्टे, दिव्येंदु, अंशुमान पुष्कर, सौरसेनी मैत्रा, शरत सक्सेना और अनुराग कश्यप जैसे कलाकारों ने काम किया है। जियो स्टूडियो और स्टेज5 प्रोडक्शन की सस्पेंस ड्रामा “साली मोहब्बत” एक गृहिणी की कहानी है जो बेवफाई, धोखे और हत्या की कहानी में उलझी हुई है। इस बीच, आयोजन के बारे में बात करें तो 20 नवंबर से शुरू हुए IFFI 2024 में 81 देशों की 180 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्में दिखाई जाएँगी, जिनमें 16 विश्व प्रीमियर, 3 अंतर्राष्ट्रीय प्रीमियर, 43 एशियाई प्रीमियर और 109 भारतीय प्रीमियर शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- कविता कृष्णमूर्ति की संगीत जगत में गोल्डन जुबली, रफी और लता के…