फिल्म वॉर 2 का ट्रेलर जारी, एक्शन अवतार में दिखे ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर
War 2 Trailer Release: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्म वॉर 2 का ट्रेलर जारी हो गया है। यह फिल्म काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। वॉर 2 फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लेकिन उससे पहले जारी हुए फिल्म के ट्रेलर ने फिल्म को लेकर दर्शकों की बेताबी और बढ़ा दी है। ट्रेलर जबरदस्त है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर दर्शकों ने ट्रेलर देखने के बाद अपनी राय भी व्यक्त की है।
वाईआरएफ के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर वॉर 2 फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है। ट्रेलर 2 मिनट 35 सेकंड का है। जिसकी शुरुआत ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के शपथ से होती है। यह दोनों देश की रक्षा के लिए शपथ ले रहे हैं। ट्रेलर की आखिर में आशुतोष राणा भगवत गीता के अध्याय 2, श्लोक 47 कर्मण्येवाधिकारस्ते मां फलेषु कदाचन के जरिए दोनों को गीता का पाठ पढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- 7 दिन में ही टूटा सैयारा का रिकॉर्ड, पवन कल्याण की फिल्म ने पहले दिन भरी हुंकार
आशुतोष कह रहे हैं यह भी सोल्जर हैं और तुम भी सोल्जर हो और यह युद्ध है। इस श्लोक को भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को युद्ध भूमि में सुनाया था। इसका मतलब होता है आपको सिर्फ कर्म करने का अधिकार है। कर्म का फल ईश्वर के अधीन है। कर्म कभी भी फल की इच्छा से नहीं किया जाना चाहिए।
ट्रेलर में जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन के बीच जबरदस्त फाइट और एक्शन सीन देखने को मिल रहा है। फिल्म का ट्रेलर पंच लाइनों से भी भरा हुआ है, जहां दोनों ही कलाकार एक योद्धा के रूप में दिखाए गए हैं। सोशल मीडिया पर ट्रेलर की तारीफ की जा रही है। एक यूजर ने ट्रेलर देखने के बाद कमेंट में लिखा, दो सुपरस्टार दोनों ही तबाही। एक अन्य यूजर ने लिखा ट्रेलर देखकर रोंगटे खड़े हो गए हैं। अधिकतर यूजर्स ने लिखा है कि वह फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और वह फिल्म को रिलीज होने से पहले ही हिट फिल्म का दर्जा दे चुके हैं।
ये भी पढ़ें- Sarzameen Review: इब्राहिम अली खान ने नहीं की नादानी, दमदार दिखीं काजोल
यशराज फिल्म्स ने फिल्म के ट्रेलर का ऐलान 2 दिन पहले ही किया था और बताया था कि 25 जुलाई को फिल्म का ट्रेलर जारी किया जाएगा। साथ यह भी कहा था कि इस मौके को खास बनाने के लिए यह तारीख चुनी गई है, क्योंकि यह साल जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन दोनों के लिए सिनेमा में उनके करियर के पूरे हो रहे 25 साल का मौका है। ट्रेलर उनकी उपलब्धियों के लिए ट्रिब्यूट है।