हाउसफुल 5 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख की मचअवेटेड कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने सिनेमाघरों में आते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। 6 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ने ना सिर्फ वीकेंड में बंपर कमाई की, बल्कि वीकडेज में भी अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी है। फिल्म ने सोमवार यानी अपने चौथे दिन भी जबरदस्त कमाई कर यह साबित कर दिया है कि यह सिर्फ स्टार पॉवर नहीं, बल्कि दमदार कंटेंट का भी असर है।
दरअसल, फिल्म के प्रोडक्शन हाउस द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक, ‘हाउसफुल 5’ ने पहले दिन 24.35 करोड़, दूसरे दिन 32.38 करोड़ और तीसरे दिन 35.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। साथ ही फिल्म ने वीकेंड पर कुल 91.83 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं सोमवार को फिल्म का शुरुआती कलेक्शन 8.43 करोड़ रुपये रहा, जिससे फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। बता दें, ये आकड़े खबर लिखे जाने तक हैं, लेकिन अब अभी फाइनल रिपोर्ट आनी बाकी है।
‘हाउसफुल 5’ ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़े रिकॉर्ड
इसी के साथ फिल्म ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं। ‘हाउसफुल 5’ ने इस साल रिलीज हुई 14 फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को महज दो दिन में पीछे छोड़ दिया था। वहीं तीसरे दिन इसने ‘भूल चूक माफ’ और ‘जाट’ जैसी फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन भी क्रॉस कर लिया। चौथे दिन के आंकड़े सामने आते ही फिल्म ने ‘केसरी 2’ की 92.53 करोड़ की कमाई को भी पछाड़ दिया।
ये भी पढ़ें- ‘मोगली क्रिकेट खेल रहा है…’ टाइगर श्रॉफ ने खेला बिना कपड़ो में Cricket, यूजर्स ने उड़ाया जमकर मजाक
अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि क्या यह फिल्म सलमान खान की ‘सिकंदर’ के लाइफटाइम कलेक्शन (110.1 करोड़ रुपये) को पार कर पाएगी। मौजूदा ट्रेंड को देखकर कहा जा सकता है कि ऐसा होना तय है।
अब तक की सबसे बड़ी फिल्म
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘हाउसफुल 5’ ने दुनिया भर से अब तक 142.40 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। सोमवार का घरेलू कलेक्शन मिलाकर फिल्म 150 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। 225 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने महज चार दिन में अपनी लागत का लगभग 67% रिकवर कर लिया है। हालांकि, फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है और ये हाउसफुल फ्रेंचाइजी की अब तक की सबसे भव्य फिल्म मानी जा रही है।