Honey Singh Said That Many People Say That I Will Not Make A Comeback
Honey Singh ने रफ्तार और बादशाह पर साधा निशाना, बोले- कई लोग कहते हैं कि मेरा कमबैक नहीं होगा…
हनी सिंह ने मुंबई में शनिवार रात एक धमाकेदार प्रस्तुति दी। इसमें हनी सिंह ने नाम लिए बिना कहा कि कई लोग कहते हैं कि वो मेरे भाई हैं। कई लोग कहते हैं कि मेरा कमबैक नहीं हो रहा है। फिर कहते हैं वो मेरे गाने लिखते थे।
मुंबई: गायक और रैपर हनी सिंह ने शनिवार रात मुंबई में एक धमाकेदार प्रस्तुति के साथ अपने ‘मिलियनेयर इंडिया’ टूर की शुरुआत की और लोगों का ध्यान सिर्फ़ उनके संगीत की ओर ही नहीं गया। इस कार्यक्रम से वायरल हुए वीडियो में हनी सिंह अपने साथी रैपर बादशाह और रफ्तार पर निशाना साधते हुए नजर आए। क्लिप में सिंह को अपने करियर और वापसी को लेकर आलोचनाओं का जवाब देते हुए देखा जा सकता है।
हनी सिंह ने नाम लिए बिना कहा कि कई लोग कहते हैं कि वो मेरे भाई हैं। कई लोग कहते हैं कि मेरा कमबैक नहीं हो रहा है। और फिर कहते हैं वो मेरे गाने लिखते थे। और फिर कहते हैं कि वो मेरी तकदीर लिख देंगे। बैंड ने कई लोकप्रिय ट्रैक पेश किए हैं, जिनमें ‘खोल बोतल’, ‘बेगानी नार बुरी’ ‘दिल्ली के दीवाने’ शामिल हैं। सार्वजनिक रूप से झगड़े के बाद, दोनों अलग हो गए और सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर निशाना साधते रहे।
बता दें कि एक बार बादशाह ने अपने एक कॉन्सर्ट में हनी सिंह के लिए नारे लागने वाले फैन्स को कहा था कि, एक पेपर पर लाइन लिखकर देता हूं, तुम्हारे पापा का कमबैक हो जाएगा। इनका ये वीडियो खासा वायरल भी हुआ था। वहीं, हनी सिंह और रफ्तार की के बीच भी काफी वक्त से मनमुटाव चल रहा है। लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में हनी सिंह ने कहा था कि रफ्तार ने एक बार मुझसे माफी भी मांगी थी और कहा था कि ऐसा दोबारा नहीं होगा, लेकिन अब मैं क्या कह सकता हूं। वो जो करे उसकी मर्जी है।
इस बीच, अपने दौरे के हिस्से के रूप में, हनी सिंह भारत भर के 10 प्रमुख शहरों में प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। उनके दौरे के कार्यक्रम में लखनऊ में 28 फरवरी, दिल्ली में 1 मार्च, इंदौर में 8 मार्च, पुणे में 14 मार्च, अहमदाबाद में 15 मार्च, बेंगलुरु में 22 मार्च, चंडीगढ़ में 23 मार्च और जयपुर में 29 मार्च शामिल हैं, जबकि 5 अप्रैल को कोलकाता में उनका अंतिम शो होगा।
Honey singh said that many people say that i will not make a comeback