हिना खान (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षरा के नाम से मशहूर हिना खान एक बार फिर चर्चा में हैं। अपनी शानदार एक्टिंग और स्टाइलिश अंदाज के लिए मशहूर हिना को अब इंटरनेशनल लेवल पर एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है, जिसे लेकर वह काफी एक्साइटेड नजर आ रही हैं।
दरअसल, हिना खान इन दिनों दक्षिण कोरिया के टूर पर हैं और इसी दौरान उन्हें कोरिया टूरिज्म ऑर्गनाइजेशन की ओर से ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। यह उनके करियर का एक और बड़ा पड़ाव माना जा रहा है।
हिना ने यह खुशखबरी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की। जहां उन्होंने कोरिया में ली गई कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी पोस्ट कीं। इन तस्वीरों में वह बेहद खुश और कॉन्फिडेंट नजर आ रही हैं।
हिना खान ने शेयर किया पोस्ट
पोस्ट के कैप्शन में हिना खान ने लिखा कि “इस सम्मान के लिए मैं दिल से आभार व्यक्त करती हूं। मुझे कोरिया पर्यटन का ब्रांड एंबेसडर बनने का मौका मिला है, यह मेरे लिए गर्व की बात है। कोरिया की खूबसूरती, संस्कृति और विरासत को दुनियाभर में प्रमोट करने का मौका मिलना वाकई एक शानदार अनुभव है। मैं इस नई जिम्मेदारी के लिए बेहद उत्साहित हूं।”
ये भी पढ़ें- तापसी पन्नू ने दिखाई दरियादिली, गर्मी में झुग्गियों तक बांटे पानी और वाटर कूलर, लोगों ने की तारीफ
कैंसर का जंग जीत चुकी हैं एक्ट्रेस
हालांकि, उनके साथ इस ट्रिप पर उनके बॉयफ्रेंड रॉकी भी मौजूद हैं। हाल ही में दोनों की कुछ रोमांटिक कपल फोटोज़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। बता दें, हिना खान ने ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को मात दी है। इलाज के कठिन दौर से गुजरने के बावजूद उन्होंने अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट को जारी रखा और अब लगभग उनकी रिकवरी काफी हद तक हो गई है। फैंस के लिए एक मिसाल साबित हुआ। मालूम हो, कि सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 में नजर आ चुकी हैं, जहां वह रनरअप रही थीं। शो में उनकी दमदार मौजूदगी और मजबूत खेल को आज भी फैंस याद करते हैं।