Hina Khan And Isha Malviya Rocked Avika Gor And Milind Chandwani Wedding
अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की शादी में हिना-ईशा ने मचाया धमाल, निभाई जूते चुराने की रस्म
Avika Gor-Milind Chandwani Wedding: रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में इस हफ्ते अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की शादी का खास एपिसोड प्रसारित हुआ। शादी में हिना खान और ईशा मालवीय ने साली का रोल निभाया।
अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की शादी में हिना-ईशा ने मचाया धमाल
Follow Us
Follow Us :
Pati, Patni Aur Panga Update: टीवी रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में इस हफ्ते एक खास एपिसोड देखने को मिला, जिसमें कंटेस्टेंट अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की शादी की रस्में निभाई गईं। शादी के मौके पर सभी कंटेस्टेंट ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और जूता चुराई की रस्म भी निभाई गई। इस दौरान हिना खान और ईशा मालवीय ने साली का रोल निभाते हुए मिलिंद के जूते चुराए।
हिना खान और ईशा मालवीय ने सुपरहिट फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ के गाने ‘जूते ले लो, पैसे दे दो’ को लाइव रीक्रिएट किया। हिना और ईशा की परफॉर्मेंस ने शादी के जश्न का माहौल और भी शानदार बना दिया। वीडियो में दिखाया गया कि हिना और ईशा ने जूते वापस लौटाने के बदले 1,10,000 रुपए की मांग की, जिसे वे हासिल करने में सफल भी रहीं। इस एपिसोड का प्रसारण शनिवार और रविवार रात 9 बजे कलर्स चैनल पर होगा।
मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर इस गाने और रस्मों का एक वीडियो भी साझा किया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। शादी के दौरान अविका गौर और मिलिंद चंदवानी दोनों बेहद खूबसूरत नजर आए। अविका ने लाल लहंगा और हरे रंग के गहनों में अपना ग्लैमरस लुक दिखाया, वहीं मिलिंद ने गोल्डन और पिंक कलर की शेरवानी पहनी। अविका गौर और मिलिंद चंदवानी ने कैमरे के सामने जमकर पोज दिए और उनकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। फैंस उन्हें बधाई देने में पीछे नहीं रहे।
यह पहली बार नहीं है जब किसी रियलिटी शो में किसी कपल की शादी दिखाई गई हो। इससे पहले 2010 में ‘बिग बॉस-4’ के दौरान अभिनेत्री सारा खान और अली मर्चेंट की शादी का आयोजन हुआ था, जो काफी चर्चा में रही थी। इस एपिसोड ने रियलिटी शो के फॉर्मेट में एक नया रोमांच और उत्साह जोड़ा है। हिना और ईशा की धमाकेदार परफॉर्मेंस, शादी की रस्मों की मस्ती और फैंस की खुशी ने शो को और यादगार बना दिया है।
Hina khan and isha malviya rocked avika gor and milind chandwani wedding