बॉबी देओल को लगता था डर
Bobby Deol Share Childhood Stories: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर बॉबी देओल ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 30 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर उन्होंने आईएएनएस के साथ बातचीत में अपने फिल्मी सफर और परिवार के साथ जुड़े यादगार किस्से साझा किए। बॉबी ने खुद को अपने करियर में बहुत लकी बताया और अपनी पत्नी, फैंस और परिवार के समर्थन का जिक्र किया।
बॉबी ने अपने बड़े भाई सनी देओल से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि बचपन में उन्हें अपने भाई सनी से डर लगता था। बॉबी ने कहा कि भैया मुझसे 11 साल बड़े हैं, तो उन्होंने मुझे हमेशा एक बेटे की तरह समझा। लड़ाई कभी नहीं हुई, लेकिन उनका एक्सप्रेशन ऐसा था कि डर लगता था। लोग बिना जाने भी उनसे डरते रहते हैं, लेकिन वे बेहद प्यारे हैं। डर और सम्मान दोनों होता है, क्योंकि हमें बचपन से सिखाया गया है कि बड़े की इज्जत करनी चाहिए।
बॉबी ने अपने छोटे भाई अभय देओल के साथ भी बचपन की यादें साझा कीं। उन्होंने बताया कि वे बचपन में अभय के साथ कमरा शेयर करते थे। संयुक्त परिवार में रहने के कारण, जब भी घर में कोई मेहमान आता था, उनका कमरा ही पहले मेहमानों को दिया जाता था। इंटरव्यू में बॉबी ने अपनी फिल्मों और सह-कलाकारों के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि रानी मुखर्जी उनकी फेवरेट एक्ट्रेस हैं।
बॉबी ने रानी के साथ ‘बिच्छू’ और ‘बादल’ जैसी फिल्मों में काम किया और उनके साथ दोस्ती और काम करने का अनुभव बेहद खास रहा। बॉबी ने अपनी पहली फिल्म ‘बरसात’ (1995) का भी जिक्र किया। इस फिल्म में उन्होंने ट्विंकल खन्ना के साथ काम किया था। इस फिल्म के लिए बॉबी को फिल्मफेयर बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड भी मिला। बॉबी ने कहा कि ट्विंकल खन्ना उनके करियर की शुरुआत में बेहद महत्वपूर्ण रही हैं और उनके लिए हमेशा खास रहेंगी।
बॉबी देओल का करियर कई हिट फिल्मों और यादगार रोल्स से भरा हुआ है। लेकिन इस इंटरव्यू में उनके परिवार और बचपन के किस्सों को सुनना उनके फैंस के लिए बेहद खास रहा। उन्होंने अपने भाई-भाभी और सह-कलाकारों के साथ अपने रिश्तों की बात करते हुए दिखाया कि फिल्मी दुनिया के चमक-धमक के बीच उनके दिल में परिवार हमेशा सबसे ऊपर रहा।