फिल्म ‘कर्ज’ (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Himesh Reshammiya Karz Movie: बॉलीवुड में कई फिल्में होती हैं जिनका समय बीत जाने के बाद भी उनके गाने हमेशा याद रहते हैं। ऐसी ही एक फिल्म मशहूर गायक और संगीतकार हिमेश रेशमिया और अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर की फिल्म ‘कर्ज’ ने शुक्रवार को रिलीज के 17 साल पूरे कर लिए। इस खास मौके पर टी-सीरीज ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को पुराने दिनों की याद दिलाई और फिल्म के गानों का जादू फिर से जीवंत किया।
टी-सीरीज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के मशहूर गाने ‘तंदूरी नाइट्स’ का एक क्लिप शेयर किया और कैप्शन में लिखा, “कर्ज के गानों का जादू 17 साल बाद भी बरकरार है।”
‘तंदूरी नाइट्स’ गीत को हिमेश रेशमिया और सुनिधि चौहान ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। गाने के बोल समीर ने लिखे, जबकि संगीत की जिम्मेदारी खुद हिमेश रेशमिया ने संभाली थी। अपने ऊर्जावान म्यूजिक और आकर्षक बीट्स के कारण यह गाना आज भी युवाओं और संगीत प्रेमियों के बीच बेहद लोकप्रिय है।
फिल्म ‘कर्ज’ का निर्देशन सतीश कौशिक ने किया था और इसे 17 अक्टूबर 2008 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। इस फिल्म में हिमेश रेशमिया और उर्मिला मातोंडकर के अलावा डिनो मोरिया भी प्रमुख भूमिका में थे। यह फिल्म साल 1980 में आई ऋषि कपूर और सिमी गरेवाल अभिनीत ‘कर्ज’ की रीमेक थी।
View this post on Instagram
A post shared by T-Series Bollywood Classics (@tseriesbollywoodclassics)
मूल फिल्म के समय कहानी और संगीत के बावजूद दर्शकों के बीच खास जगह नहीं बना पाई थी। बताया जाता है कि फिल्म के फ्लॉप होने के कारण ऋषि कपूर कुछ समय के लिए डिप्रेशन में चले गए थे। 2008 के रीमेक ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखाया, लेकिन गाने आज भी फैंस के बीच लोकप्रिय हैं।
ये भी पढ़ें- 22 सालों के साथ निभाने पर इमोशनल हुए राजपाल यादव, पत्नी राधा को प्यार भरा नोट लिख दी जन्मदिन की बधाई
इसके बाद उर्मिला मातोंडकर ने बड़े पर्दे पर मुख्य भूमिका में काम कम कर दिया और साल 2011 से टीवी रियलिटी शोज को जज करना शुरू किया। वहीं, फिल्म के संगीत और हिमेश रेशमिया की आवाज आज भी दर्शकों को थिरकने पर मजबूर करती है। हालांकि, ‘कर्ज’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर उतनी सफल नहीं रही, लेकिन इसके गाने और कलाकारों की छवि आज भी दर्शकों के दिल में खास जगह बनाए हुए हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)