
परेश रावल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Hera Feri 3 Shooting Update: हेरा फेरी 3 को लेकर बॉलीवुड फैंस में पहले से ही काफी उत्साह है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिकड़ी फिर से स्क्रीन पर लौट रही है। फ्रेंचाइजी के फैंस के लिए यह काफी बड़ी खबर है क्योंकि पहला पार्ट 2000 में और दूसरा पार्ट 2006 में रिलीज हुआ था, और ये दोनों ही फिल्में अपने समय की कॉमेडी की मिसाल बन गई थीं।
हाल ही में फिल्म की शूटिंग को लेकर अफवाहें उड़ रही थीं कि परेश रावल ने फिल्म छोड़ दी है और शूटिंग में देरी हो गई है। कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि अक्षय कुमार ने फिल्म के राइट्स खरीदने के बाद परेश रावल पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा किया। इस खबर ने फैंस के बीच काफी हलचल मचा दी थी और कई लोगों ने इस बारे में सोशल मीडिया पर अपनी राय दी।
लेकिन अब परेश रावल ने खुद इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने द कॉमेडी फैक्ट्री से बातचीत में कहा, “ये सब जो बीच में हुआ कि अक्षय कुमार ने मुझ पर 25 करोड़ का मुकदमा किया, वो सब ठीक है यार। ये कछुआ छाप अगरबत्ती है। ये देरी प्रोड्यूसर और अक्षय कुमार के बीच कुछ टेक्निकल इश्यू की वजह से है। मेरा इससे कोई लेना देना नहीं है। जब उनके बीच चीजें ठीक होंगी, तो मुझे सिर्फ पेपर्स साइन करने हैं।”
परेश रावल का यह बयान साफ करता है कि फिल्म छोड़ने या देरी के आरोप उनके कारण नहीं थे। उन्होंने फैंस को भरोसा दिलाया कि फिल्म में उनकी भागीदारी सुनिश्चित है और जल्द ही शूटिंग शुरू होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की शूटिंग फरवरी या मार्च में शुरू होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- Anup Soni Birthday: कलाकार बना भरोसे का प्रतीक, क्राइम पेट्रोल ने बदल दी अनूप सोनी की जिंदगी
फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं। पहले दो पार्ट्स की तरह इस बार भी परेश रावल बाबूराव गणपतराव आप्टे के किरदार में नजर आएंगे, अक्षय कुमार राजू के रोल में और सुनील शेट्टी श्याम के किरदार में होंगे। उनकी भूमिकाएं आईकॉनिक बन चुकी हैं और फैंस इनका पुनर्मिलन स्क्रीन पर देखने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
हेरा फेरी 3 की सफलता का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है और अब परेश रावल के रिएक्शन के बाद फैंस की उम्मीदें और बढ़ गई हैं। यह फिल्म कॉमेडी और एन्टरटेनमेंट के नए मानक स्थापित करने के लिए तैयार है।






