
Anup Soni Crime Patrol (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Anup Soni Crime Patrol: भारतीय टेलीविजन के इतिहास में कुछ आवाजें और चेहरे ऐसे होते हैं, जो समाज में सुरक्षा और विश्वास का प्रतीक बन जाते हैं। अनूप सोनी एक ऐसे ही मंझे हुए कलाकार हैं, जिन्होंने अपने गंभीर और शांत अंदाज से न केवल अपराध के खिलाफ लोगों को जागरूक किया, बल्कि छोटे पर्दे पर ‘भरोसे’ का दूसरा नाम बन गए। 30 जनवरी को अपना जन्मदिन मनाने जा रहे अनूप का सफर लुधियाना की गलियों से शुरू होकर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) के प्रतिष्ठित मंच तक पहुंचा है।
आज भी जब कोई ‘क्राइम पेट्रोल‘ का जिक्र करता है, तो अनूप सोनी का ट्रेडमार्क डायलॉग ‘सावधान रहिए, सतर्क रहिए’ दर्शकों के कानों में गूंजने लगता है।
अनूप सोनी का जन्म 30 जनवरी 1975 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था। अभिनय के प्रति उनके जुनून ने उन्हें नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) पहुँचाया, जहाँ से उन्होंने अपनी कला को तराशा। साल 1999 में फिल्म ‘गॉडफादर’ से उन्होंने बड़े पर्दे पर कदम रखा। इसके बाद उन्होंने ‘फिजा’, ‘दीवानापन’ और ‘कर्कश’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। हालांकि फिल्मों में उन्हें वह मुकाम नहीं मिला जिसके वे हकदार थे, लेकिन इस संघर्ष ने उन्हें टीवी की दुनिया का बेताज बादशाह बनने के लिए तैयार कर दिया।
ये भी पढ़ें- बॉर्डर 2 के सेट पर चट्टान से टकराए वरुण धवन, हेयरलाइन फ्रैक्चर के बाद भी जारी रखी शूटिंग
अनूप ने ‘सी-हॉक्स’ और ‘साया’ जैसे शोज से टीवी पर अपनी पहचान बनानी शुरू की। साल 2008 में आए ब्लॉकबस्टर शो ‘बालिका वधू’ में ‘भैरव सिंह’ के किरदार ने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय बना दिया। लेकिन उनके करियर का सबसे बड़ा मोड़ साल 2010 में आया, जब वे ‘क्राइम पेट्रोल’ के सूत्रधार बने। उनके होस्ट करने के तरीके ने अपराध की कहानियों को महज मनोरंजन नहीं, बल्कि एक सामाजिक सीख बना दिया। साल 2018 में जब उन्होंने शो छोड़ा, तो प्रशंसकों की भारी मांग के कारण उन्हें फिर से वापसी के लिए प्रेरित होना पड़ा।
अनूप सोनी समय के साथ खुद को बदलते रहे हैं। वेब सीरीज ‘तांडव’ में उनके अभिनय ने यह साबित कर दिया कि वे ओटीटी के दौर में भी उतने ही प्रभावशाली हैं। उनके व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो पहली शादी रितु सोनी से टूटने के बाद, उन्होंने दिग्गज अभिनेता राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर से सादगी के साथ विवाह किया। आज अनूप न केवल एक सफल अभिनेता हैं, बल्कि अपनी फिटनेस और सकारात्मक नजरिए से युवा कलाकारों के लिए एक प्रेरणा भी हैं।






