हेमा मालिनी का गणेश चतुर्थी पर दिखा ट्रेडिशनल लुक
Hema Malini Traditional Look: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से कनेक्ट रहती हैं। ऐसे में हेमा मालिनी सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में हेमा मालिनी ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है। इतना ही नहीं हेमा मालिनी का ट्रेडिशनल लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
हेमा मालिनी वाइन कलर की बनारसी साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। गोल्डन बॉर्डर वाली इस साड़ी पर फूलों के डिजाइन उनकी शालीनता और एलीगेंस को और बढ़ा रहे हैं। उन्होंने बालों में गुलाब का फूल सजाया और जूड़ा बनाया, जिससे उनका पूरा लुक और निखर गया। माथे पर छोटी बिंदी और हल्के झुमके के साथ हाथों में सादे कंगन उनके लुक को और क्लासी बना रहे हैं।
हेमा मालिनी ने इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखा है। हेमा ने कैप्शन में लिखा कि महाराष्ट्र का सबसे बड़ा त्योहार, गणेश उत्सव मनाने का समय आ गया है। बप्पा का स्वागत करने के लिए मैं अपनी पसंदीदा पारंपरिक पोशाक पहनकर तैयार हूं। आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं। फोटोज सामने आते ही फैंस ने जमकर तारीफों के पुल बांध दिए।
हेमा मालिनी पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि आज भी वही ड्रीम गर्ल लग रही है। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि गणेश उत्सव की रानी। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि जय गणेशा। एक और यूजर ने लिखा कि आपके सभी मामलों के साथ सुंदर, भगवान आपकी रक्षा कर सकते हैं। वहीं, कई फैंस ने बप्पा मोरया लिखकर हेमा मालिनी को शुभकामनाएं दीं।
ये भी पढ़ें- अभिनव से तलाक की कगार पर पहुंची थीं रुबीना दिलैक, बिग बॉस ने बचाया रिश्ता
हेमा मालिनी इस समय यूपी से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा सांसद हैं। एक्ट्रेस बालीवुड की उन गिनी, चुनी एक्ट्रेसेस में शामिल हैं, जिनमें सौंदर्य और अभिनय का अनूठा संगम देखने को मिलता है। लगभग चार दशक के करियर में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। हेमा मालिनी ने अपना एक्टिंग करियर साल 1963 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट तमिल फिल्म से शुरू किया था।