
एक दीवाने की दीवानियत (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Ek Deewane Ki Deewaniyat Starcast Fees: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर हर्षवर्धन राणे इन दिनों अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की सफलता का जश्न मना रहे हैं। यह फिल्म न केवल उनके करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई है, बल्कि दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से शानदार रिस्पॉन्स हासिल कर चुकी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस रोमांटिक ड्रामा ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 73.45 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस किया है, जबकि फिल्म का बजट सिर्फ 25 करोड़ रुपये था।
दरअसल, फिल्म की बढ़ती लोकप्रियता ने हर्षवर्धन के करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है। केआरके (कमाल आर. खान) ने अपने एक्स (Twitter) पोस्ट में दावा किया कि फिल्म की सफलता के बाद अब हर्षवर्धन राणे अपनी अगली फिल्मों के लिए 10 करोड़ रुपये फीस मांग रहे हैं। पहले जहां वे करीब 1.5 से 2 करोड़ रुपये चार्ज करते थे, वहीं अब उनकी मार्केट वैल्यू में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है।
After super success of film #EkDeewaneKiDEEWAANIYAT actor #HarshavardhanRane has become a hot cake! Now he is asking ₹10cr fees and many producers are ready to give him that price. It’s proof that One film can change the life. pic.twitter.com/nBEKrV3Vu9 — KRK (@kamaalrkhan) November 8, 2025
बता दें, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की रिलीज 21 अक्टूबर को हुई थी, और यह उसी दिन रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘थामा’ को भी कड़ी टक्कर दे रही है। शुरुआती दिनों में फिल्म की ओपनिंग कमजोर रही, लेकिन धीरे-धीरे पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की वजह से इसके कलेक्शन में बंपर उछाल आया।
फिल्म में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया। दोनों के बीच की रोमांटिक कैमिस्ट्री और इमोशनल सीन्स ने लोगों का दिल जीत लिया है। फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया है, जिनकी स्टोरीटेलिंग और म्यूजिक ने भी दर्शकों को बांधे रखा।
ये भी पढ़ें- ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ विवाद के बाद समय रैना की दमदार वापसी! नए शो को लेकर कही दी बड़ी बात
‘सनम तेरी कसम’ की री-रिलीज के बाद से ही हर्षवर्धन की फैन फॉलोइंग में लगातार इजाफा देखा गया था। अब ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की सक्सेस ने उनकी पोजीशन को और मजबूत कर दिया है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बॉलीवुड का “अंडररेटेड रोमांटिक हीरो” कह रहे हैं। फिलहाल हर्षवर्धन राणे के लिए ये साल बेहद खास साबित हो रहा है। जहां एक ओर उनकी फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है, वहीं दूसरी ओर उनके करियर का ग्राफ पहले से कहीं ज्यादा ऊंचा हो गया है।






