
'सनम तेरी कसम' की सफलता के बाद हर्षवर्धन राणे को मिली 'फोर्स 3', मार्च 2026 में शुरू होगी शूटिंग
John Abraham Harshvardhan Rane: बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे की किस्मत इन दिनों चमक उठी है। उनकी फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ की सफल री-रिलीज और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ के ब्लॉकबस्टर होने के बाद उन्हें लगातार बड़े प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं। हर्षवर्धन राणे के पास इस समय तीन शानदार फिल्मों का लाइनअप है, जिसमें उन्हें दो रोमांटिक और एक एक्शन फिल्म में देखा जाएगा।
सबसे बड़ी खबर यह है कि हर्षवर्धन राणे को जॉन अब्राहम की एक्शन फ्रैंचाइजी ‘फोर्स 3’ में कास्ट किया गया है। एक्टर ने खुद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर मंदिर से धोती पहने पूजा करते हुए एक तस्वीर शेयर कर इस खबर की पुष्टि की है। इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा था कि जॉन अब्राहम ने ‘फोर्स फ्रैंचाइजी को आगे बढ़ाने के लिए हर्षवर्धन राणे को अपने साथ जोड़ लिया है।’
हर्षवर्धन राणे ने ‘फोर्स 3’ में कास्ट होने पर खुशी जाहिर करते हुए कैप्शन में जॉन अब्राहम को ‘देवदूत’ कहकर उनका शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा, “इस समय मैं बस जॉन सर नाम के इस देवदूत का शुक्रिया अदा कर सकता हूं। मैं ऊपर की ओर देखता हूं और उन सभी का शुक्रिया अदा करता हूं जो ऊपर से ये सब कर रहे हैं।” एक्टर ने बताया कि वह मार्च 2026 में शूटिंग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
हर्षवर्धन राणे के ‘फोर्स 3’ में शामिल होने पर ‘एक दीवाने की दीवानियत’ के डायरेक्टर ने भी खुशी जताई है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि जॉन अब्राहम, हर्षवर्धन राणे और मीनाक्षी दास जैसे उनके तीन पसंदीदा लोग ‘फोर्स 3’ के लिए एक साथ आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें– ‘परिणय सूत्र’ के बाद ‘यूपी वाली-बिहार वाली’ में दिखेंगी रानी चटर्जी, शूटिंग शुरू
हर्षवर्धन राणे के पास एक्शन के अलावा एक और रोमांटिक फिल्म पाइपलाइन में है, जिसका नाम ‘सिला’ है। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस सादिया खतीब लीड रोल में नजर आएंगी। वहीं, करणवीर मेहरा फिल्म में विलेन का किरदार निभाते दिखेंगे। फिल्म का निर्देशन उमंग कुमार कर रहे हैं। फिलहाल, फिल्म ‘सिला’ की रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है, लेकिन फैंस को इस नई रोमांटिक जोड़ी का इंतजार है।
हर्षवर्धन राणे की करियर बदल देने वाली फिल्म ‘सनम तेरी कसम‘ को री-रिलीज पर मिली जबरदस्त सफलता के बाद मेकर्स ने इसके सीक्वल ‘सनम तेरी कसम 2’ का ऐलान कर दिया था। पहले पार्ट की तरह ही, सीक्वल में भी हर्षवर्धन राणे ही लीड रोल में होंगे। हालांकि, फिल्म की लीड एक्ट्रेस कौन होगी, इस पर से अभी पर्दा उठना बाकी है। एक्शन और रोमांस से भरे इस दमदार लाइनअप को देखकर साफ है कि आने वाले समय में हर्षवर्धन राणे बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं।






