हरी हर वीरा मल्लू में पवन कल्याण
Hari Hara Veera Mallu X Review: साउथ की पावर स्टार कहे जाने वाले पवन कल्याण की फिल्म हरिहर वीरा मल्लू रिलीज हो चुकी है। फिल्म का इंतजार दर्शक लंबे समय से कर रहे थे, क्योंकि इस फिल्म को बनने में ही 5 साल लग गए। फिल्म के निर्माण में काफी बाधा उत्पन्न हुई थी, इसकी रिलीज डेट कई बार पोस्टपोन की गई। लेकिन आखिरकार फिल्म रिलीज हो चुकी है और सिनेमाघरों में लोग इसे देखने के लिए पहुंच रहे हैं। फिल्म देखने के बाद सिनेमाघरों से बाहर निकले दर्शकों ने अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर व्यक्त की है। वह फिल्म की कमियां गिना रहे हैं और फिल्म को लेकर ज्यादा खुश नहीं हैं।
पवन कल्याण की फिल्म हरि हर वीरा मल्लू देखकर बाहर निकले दर्शकों ने सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ की है। वहीं कुछ यूजर्स फिल्म की कमियां गिनाते हुए भी नजर आए हैं। फिल्म को लेकर यह कहा जा रहा है कि फिल्म का वीएफएक्स एक्स ट्रेलर से भी ज्यादा खराब है। वहीं पवन कल्याण के एक्टिंग को कमजोर बताया गया है। कहा जा रहा है कि ऐसा लगता है वह बिना मन के फिल्म में काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Anupamaa Update: अनुपमा और राही की जिंदगी में आएगी खुशियां, होगा चमत्कार
सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स को हरि हर वीरा मल्लू की कहानी भी पसंद नहीं आई। उन्होंने फिल्म को थका देने वाला और निराशाजनक करार दिया है। वहीं कुछ यूजर्स ने फिल्म को डिजास्टर बताया है। ऐसा नहीं है कि फिल्म की सिर्फ आलोचना ही की गई है।
ये भी पढ़ें- चंकी पांडे से मेरा कोई लेना देना नहीं, अहान पांडे ने क्यों कही थी ये बात
सोशल मीडिया पर यूजर्स हरी हर वीरा मल्लू फिल्म की तारीफ भी की है। एक यूजर ने फिल्म को देखने के अपने अनुभव को शानदार बताया और पवन कल्याण की तारीफ की है। आपको बता दें कि राजनीति में सक्रिय होने के बाद पवन कल्याण की यह पहली रिलीज हुई फिल्म है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा था। सिनेमाघरों तक भीड़ पहुंची है। फिल्म का बजट 300 करोड़ के आसपास का है। ऐसे में यह फिल्म कितना कारोबार करती है इस पर नजरें टिकी रहेगी।