फाइनल की तैयारी में जुटी अनुपमा, क्या अब राही को मिलेगी हार
Anupamaa: टीवी सीरियल अनुपमा के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा की टीम को वाइल्ड कार्ड एंट्री मिल गई है और अब फाइनल में उसका मुकाबला राही की टीम से एक बार फिर होने वाला है, लेकिन इस बात से जहां जसप्रीत खुश होती है तो वहीं उसे यह शक भी है कि अनुपमा उसे एक बार फिर धोखा देगी और वह फाइनल कंपटीशन में भी हार जाएगी। क्या अनुपमा फाइनल में हारेगी या उसकी जीत होगी? यह आने वाले वक्त में पता चलेगा, लेकिन इसी बीच आज के एपिसोड में सिर्फ अनुपमा को ही खुशी नहीं मिली है वहीं राही भी खुश है।
डांस कॉम्पिटिशन में हुए ड्रामा के बाद जब राही घर पहुंची, तो वह प्रेम से नाराज थी, इसलिए प्रेम हॉल में सोने के लिए चला जाता है। अगले दिन सुबह मोटी बा प्रेम को हॉल में सोता देखती है तो उसे हैरानी होती है। लेकिन खाने के लिए टेबल पर जब पूरा परिवार जमा होता है तब हर कोई राही की तारीफ करता है। मोटी बा राही को समझने की कोशिश करती है।
ये भी पढ़ें- चंकी पांडे से मेरा कोई लेना देना नहीं, अहान पांडे ने क्यों कही थी ये बात
गौरव राही को बताता है कि न्यूज पेपर में उसका आर्टिकल लगा, जिसमें लिखा है। अनुपमा अपनी बेटी के लिए जानबूझकर हार गई। यह सुनते ही राही गुस्से से लाल हो जाती है। तब मोटी बा और ख्याति उसका सपोर्ट करते हैं कि यह कॉम्पिटिशन उसे अब किसी भी हाल में जितना होगा और सबको दिखाना होगा कि यह जीत उसने अपने दम पर हासिल की है।
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 19 में होगा AI का इस्तेमाल, कंटेस्टेंट्स के हाथ होगी फैसलों की कमान
ख्याति और मोटी बा को राही का सपोर्ट करते देखा, प्रेम मन ही मन सोचता है कि प्यार इन्हें साथ नहीं ला पाया, लेकिन नफरत इन्हे एक साथ ले आई है। अनुपमा के लिए खुशी का मौका यह है कि डांस में हारने के बावजूद उसकी टीम को वाइल्ड कार्ड एंट्री मिल गई है। अब फाइनल में उसे अपना दम दिखाना होगा। इस बात से खुश होकर अनुपमा अपने घर चली जाती है। जसप्रीत और अनुपमा की टीम की बाकी महिलाओं को यह लग रहा है कि भले उन्हें वाइल्ड कार्ड एंट्री फाइनल के लिए मिल गई है, लेकिन फाइनल में भी अनुपमा जीतने का प्रयास नहीं करेगी। अब देखना यह होगा कि आखिरकार फाइनल के दिन अनुपमा का प्रदर्शन कैसा रहता है।