
धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे गुड्डू धनोआ
Guddu Dhanoa visits Dharmendra home: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। ब्रीच कैंडी अस्पताल में कई दिनों से चल रहे इलाज के बाद अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है और उनका आगे का इलाज घर पर ही जारी रहेगा।
अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद फिल्म निर्देशक और निर्माता गुड्डू धनोआ, जो धर्मेंद्र के कजिन हैं, एक्टर से मिलने उनके घर पहुंचे। बाहर निकलने पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि धर्मेंद्र अब पहले से बहुत बेहतर हैं और तेजी से रिकवर कर रहे हैं। हालांकि जब उनसे इलाज से जुड़ा सवाल किया गया, तो उन्होंने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक, धर्मेंद्र के घर पर ही मेडिकल टीम तैनात की गई है ताकि उन्हें किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टरों की टीम को भी उनके घर आते-जाते देखा गया है। आज सुबह अस्पताल के डॉ. प्रतीक समदानी और डॉ. राजीव शर्मा ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि धर्मेंद्र को सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। उनकी तबीयत अब स्थिर है और वे घर पर ही अपना इलाज जारी रखेंगे। उनके घर पर मेडिकल सुविधाएं पूरी तरह उपलब्ध कराई गई हैं।
ये भी पढ़ें- शाह हाउस में फिर बजेगी शहनाई, ईशानी की जबरन शादी करवाएगी पाखी, अनुपमा का फूटा गुस्सा
डॉ. राजीव शर्मा ने मीडिया और जनता से अपील की कि धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर अफवाहें न फैलाएं और परिवार की निजता का सम्मान करें। वहीं दूसरी ओर, धर्मेंद्र के परिवार के सभी सदस्य इस वक्त उनके साथ मौजूद हैं। जैसे ही एक्टर के डिस्चार्ज होने की खबर सामने आई, उनके घर के बाहर फैंस की भीड़ लग गई। लोग अपने चहेते सितारे की एक झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल राहत की बात यह है कि बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ कहे जाने वाले धर्मेंद्र अब धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं और जल्द ही पूरी तरह ठीक होकर अपने प्रशंसकों से मुलाकात कर सकते हैं।






