
शाह हाउस में फिर बजेगी शहनाई
Anupama Spoiler: रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ में दर्शकों को हर एपिसोड के साथ नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। माही और गौतम की शादी के बाद अब शाह हाउस में एक और शादी की तैयारियां शुरू हो जाएंगी। लेकिन इस बार ये शादी खुशी की नहीं, बल्कि ज़बरदस्ती की होगी। अनुपमा की एक और बेटी की जिंदगी में बड़ा तूफान आने वाला है, जो पूरे परिवार को हिला देगा।
कहानी में दिखाया जाएगा कि पाखी अपनी बेटी ईशानी की शादी करवाने का फैसला लेती है। पाखी को लगता है कि ईशानी की शादी होने से सबकुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन ईशानी इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं होगी। वह अपनी मां की मर्ज़ी के खिलाफ जाकर शादी से इंकार कर देगी। ईशानी साफ कहेगी कि अगर उस पर दबाव बनाया गया, तो वह खुद को नुकसान पहुंचा सकती है। इस धमकी से शाह हाउस में हड़कंप मच जाएगा।
दूसरी तरफ अनुपमा की चिंता बढ़ जाएगी। माही, परी और राही की उलझनों के बीच अब ईशानी का मामला भी सामने आने से अनुपमा टूटने लगेगी। वह समाज की उन प्रथाओं पर सवाल उठाएगी, जो हमेशा लड़कियों को ही पिसने पर मजबूर करती हैं। अनुपमा अब फिर से आवाज़ उठाने का फैसला करेगी और महिलाओं के अधिकारों के लिए जंग छेड़ देगी।
वहीं, एक और मोर्चा खुलेगा जब राजा, परी से माफी मांगने के लिए बड़ा कदम उठाएगा। वह अपने तलाक के पेपर्स को आग लगा देगा ताकि परी का दिल जीत सके। लेकिन राजा की ये हरकत वसुंधरा को नागवार गुजरेगी और वह फिर से शाह परिवार पर गुस्सा निकालेगी। इस दौरान अनुपमा सबको शांत कराने की कोशिश करेगी, लेकिन हालात काबू से बाहर हो जाएंगे।
दूसरी ओर, राही और प्रेम के बीच गलतफहमियां बढ़ जाएंगी। दोनों के रिश्ते में दरार आने लगेगी, और इसे सुलझाने के लिए अनुपमा बीच में आएगी। मगर प्रेम अनुपमा से कहेगा कि वह उनके निजी मामलों में दखल न दे। यह सुनकर अनुपमा को गहरा झटका लगेगा, क्योंकि वह सबके भले के लिए ही काम कर रही होती है। एपिसोड के आखिर में दिखाया जाएगा कि गौतम माही के खिलाफ साजिशें रचने लगेगा।
माही को शक होगा कि गौतम उसके पीछे कुछ छिपा रहा है। वहीं, प्रेम को अपनी गलती का एहसास होगा और वह राही के लिए एक रोमांटिक डेट प्लान करेगा ताकि सब ठीक हो सके। आने वाले एपिसोड में अनुपमा का गुस्सा, मां का दर्द और परिवार के रिश्तों की जटिलताएं दर्शकों को एक बार फिर इमोशनल कर देंगी। शाह हाउस में शहनाई तो बजेगी, लेकिन इसके साथ उठेगा एक बड़ा तूफान भी।






