
गोविंदा को दी गई न्यूरोलॉजिस्ट से मिलने की सलाह
Govinda Health Update: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा को मंगलवार देर रात तबीयत बिगड़ने के बाद मुंबई के जुहू स्थित क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। 61 वर्षीय गोविंदा को अचानक सिर में तेज दर्द और भारीपन महसूस हुआ, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने फिलहाल उन्हें न्यूरोलॉजिस्ट से कंसल्ट करने की सलाह दी है और उनकी कई मेडिकल टेस्ट किए जा चुके हैं।
गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने मीडिया को बताया कि अभिनेता अब पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गोविंदा जी को तेज सिरदर्द और सिर में भारीपन की शिकायत थी। उन्हें चक्कर भी आ रहे थे, इसलिए डॉक्टरों ने न्यूरोलॉजिस्ट से मिलने की सलाह दी। उनकी जांच चल रही है और फिलहाल वो डॉक्टर्स की निगरानी में आराम कर रहे हैं।
गोविंदा के दोस्त और कानूनी सलाहकार ललित बिंदल ने भी उनकी हालत पर अपडेट देते हुए बताया कि मंगलवार रात करीब 1 बजे अभिनेता को इमरजेंसी में अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि पहले उन्होंने फोन पर डॉक्टर से सलाह लेकर दवाएं ली थीं, लेकिन जब आराम नहीं मिला तो परिवार ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
सूत्रों के अनुसार, गोविंदा की रिपोर्ट्स अभी जांच में हैं, हालांकि डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है और किसी गंभीर खतरे की बात नहीं है। कुछ दिनों तक उन्हें आराम की सलाह दी गई है और आवश्यकतानुसार आगे का इलाज तय किया जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि अस्पताल में भर्ती होने से एक दिन पहले ही गोविंदा को धर्मेंद्र से मिलने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल जाते हुए देखा गया था।
ये भी पढ़ें- शाह हाउस में फिर बजेगी शहनाई, ईशानी की जबरन शादी करवाएगी पाखी, अनुपमा का फूटा गुस्सा
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में अभिनेता गोविंदा खुद कार चलाते हुए धर्मेंद्र के हालचाल लेने पहुंचे थे और काफी भावुक नजर आए थे। फिलहाल, गोविंदा की तबीयत में सुधार है और डॉक्टर्स लगातार उनकी निगरानी कर रहे हैं। फैंस और इंडस्ट्री के साथी कलाकार उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।






